भूपेश कैबिनेट की बैठक 6 जुलाई को, हड़ताल पर गए कर्मचारियों के हित में हो सकता है बड़ा ऐलान
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है, जिसकी बैठक 6 जुलाई को सीएम हाउस में रखी गई है। बैठक में मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट और संशोधन विधेयक को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर भी रणनीति बनाई जाएगी, इसके अलावा कर्मचारियों की मांगों पर भी चर्चा की जाएगी।
बता दें कि, प्रदेश के संविदा और स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में होने वाले कैबिनेट की इस बैठक में कर्मचारियों के हित में फैसला लेते हुए प्रदेश सरकार नियमितिकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने नियमितिकरण के मामले में कहा कि, फिलहाल सभी विभागों की जानकारी मंगाई है। सभी से चर्चा के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, चुनावी साल होने की वजह प्रदेश के अलग-अलग विभाग के कर्मचारी सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए आंदोलन कर रहें हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, संविदा कर्मचारी, सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी समेत अन्य विभागों के लोग भी शामिल है। बता दें, सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने कल से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया है। इस आंदोलन से स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग समेत कई विभागीय कार्य प्रभावित होंगे। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि, नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं होने के कारण कर्मचारियों ने आंदोलन करने का फैसला किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।