छत्तीसगढ़ में नहीं कोई चेहरा, ओम माथुर ने रमन सिंह को नेपथ्य में ढकेला: भूपेश बघेल
हाइलाइट्स-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसा
भूपेश बघेल ने चेहरे की बात कहते हुए कही यह बात
भूपेश बघेल ने कहा- ओम माथुर ने रमन सिंह को नेपथ्य में ढकेल दिया
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहें हैं, वैसे-वैसे राजनितिक पार्टियों के बीच वाद-पलटवार लगातार जारी है, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मुख्यमंत्री के चेहरे की बात कहते हुए भाजपा पर तंज कसा है।
भूपेश बघेल ने कही यह बात:
बता दें कि, हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के चेहरे की बात कहते हुए भाजपा पर तंज कसा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "ओम माथुर ने रमन सिंह को नेपथ्य में ढकेल दिया। इस तरह उनका अपमान नहीं करना चाहिए। BJP के पास छत्तीसगढ़ में कोई चेहरा नहीं है। छत्तीसगढ़ में BJP कई प्रभारी बदले गए लेकिन उनका कुछ नहीं हो सकता। ओम माथुर को स्वयं की चिंता करनी चाहिए।"
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, "भाजपा 2019 का चुनाव विकास के मुद्दे पर नहीं लड़ी थी। 2024 का चुनाव के लिए भाजपा के पास कोई उपलब्धि नहीं है, भाजपा को नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच जाना चाहिए।हिमाचल और कर्नाटक की जनता ने आइना दिखा दिया है।"
चुनावी तैयारियों का जिक्र करते हुए कही यह बात:
वहीं, विधानसभा चुनावी तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि, "चुनाव में एनएसयूआई की बड़ी भूमिका है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता कई अभियानों के साथ छात्रों और युवाओं के बीच पहुंचेंगे। इसके साथ ही उन्होंने नशामुक्ति अभियान की शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि, नशामुक्त समाज हमारा उद्देश्य है। नशा व्यक्ति, परिवार, समाज को नुकसान पहुंचाता है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।