Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh BaghelRaj Express

Bhet Mulakat With Youth: CM आज सरगुजा के युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात,स्वामी आत्मानंद कॉलेज का करेंगे उद्घाटन

CM Bhupesh Baghel Bhet Mulakat With Youth: CM बघेल मंगलवार को अम्बिकापुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Published on

हाई लाइट्स

  • सीएम भूपेश बघेल अंबिकापुर के कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत।

  • 12.30 बजे युवा संवाद के माध्यम से करेंगे युवाओं से चर्चा।

  • दोपहर 2.45 को केशवपुर में करेंगे स्वामी आत्मानंद कॉलेज का उद्घाटन।

  • अंबिकापुर के नारायणी परिसर में लगभग 3.10 पर संकल्प शिविर में होंगे शामिल।

  • शाम 7 बजे रायपुर में निजी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे बघेल।

CM Bhupesh Baghel Bhet Mulakat With Youth: छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अम्बिकापुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 22 अगस्त मंगलवार को अम्बिकापुर पीजी कॉलेज के हॉकी स्टेडियम में सरगुजा संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, प्रदेश के विकास और समृद्धि में युवाओं की आकांक्षाओं पर सीधे संवाद करेंगे। 

सीएम भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम

सीएम बघेल के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को सुबह 11.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विमान द्वारा प्रस्थान कर 12.10 बजे मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पीजी कॉलेज ग्राउण्ड हेलीपेड अम्बिकापुर आएंगे। मुख्यमंत्री पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के हॉकी स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे से युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात करेंगे।

कार्यक्रम पश्चात् दोपहर ढाई बजे कार से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे केशवपुर में स्वामी आत्मानंद कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से शाम 4.25 बजे प्रस्थान कर शाम 5.05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 7 बजे रायपुर के मोहबा बाजार स्थित पिकैडली होटल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम बाद मुख्यमंत्री शाम 8.15 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग में पूर्ण हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com