Bemetara News: पोल्ट्री फार्म में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर आई सामने।
बेमेतरा के पोल्ट्री फार्म में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग।
हादसे में करोड़ों का सामान जलकर हुआ राख।
बेमेतरा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। बता दें, बेमेतरा के कुसमी गांव में सुशांत पोल्ट्री प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस आग में पोल्ट्री फार्म संचालक को करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बेरला थाना क्षेत्र के कुसमी ग्राम की है। कुसमी गांव के सुशांत पोल्ट्री प्राइवेट लिमिटेड में भीषण आग लग गई। आगजनी में करोड़ों का नुकसान हो गया। आग इतनी भीषण थी कि, आसमान में धुंए के गुब्बार उठ रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, यह आग शार्ट सर्किट के कारण ही लगी होगी। बताया जा रहा है कि, हाल ही में चूजों को लाने के लिए सेटअप तैयार किया गया था। हालांकि, आग लगने के दौरान यहां कोई चूजा या मुर्गी नहीं रखे गए थे, लेकिन सेटअप के अलावा अंडों को रखने के लिए कैरेट सहित फैक्ट्री में रखे पूरा सामान आग चपेट में आकर खाक हो गया।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल ने इस घटना को लेकर बताया कि, जैसे ही उन्हें आग लगने की जानकारी मिली, तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। वह स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किए हैं, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कुछ जगह पर अभी भी आग धुएं के रूप में दिख रही है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।