तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर इलाज जारी
KCG, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के KCG (खैरागढ़-छुईखदान-गंडई) जिले में वन्य प्राणियों द्वारा मानव पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से एक घटना सामने आई है जिसमे भालू ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला किया है। फिलहाल घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीते एक हफ्ते में यह दूसरी घटना हुई जिस पर वन विभाग की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह है मामला :
दरअसल वनविभाग ने तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों को जंगल में लगाया गया है। जिसकी वजह से रविवार को मड़वा भाटा जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए बसंत राम कंवर पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है फिलहाल इलाज जारी है। चोटें गंभीर होने के कारण बसंत को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया। ऐसे में वन विभाग के सामने ग्रामीणों द्वारा कई सवाल खड़े किये जा रहे है। ग्रामीणों की सुरक्षा और वन्य जीवों की भी सुरक्षा में कई सवालों के जबाब वन विभाग से मांगे जा रहे है। फिलहाल वन विभाग इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
दो दिन पहले बाघ ने किया था हमला :
यह घटना इस हफ्ते की यह दूसरी घटना है इससे 2 दिन पहले तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर बाघ ने हमला कर दिया था, बाघ को देखकर युवक ने शोर मचाना शुरू किया जिसे सुनकर युवक साथियों ने आकर उसे बचा लिया था। हालांकि उस युवक को भी गंभीर छोटे आई थी जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया था।
कांकेर शहर के राम नगर में निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले मजदूर पर बीते शुक्रवार को भालू ने हमला किया था। भालू ने मजदुर के सिर को बुरी तरह से नोंच लिया था जिससें मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर पर 35 टांके लगे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।