नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में बस्तर बंद, अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
हाइलाइट्स-
नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में बस्तर बंद।
सर्व आदिवासी समाज ने किया समर्थन।
बस्तर बंद को लेकर अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना।
बस्तर, छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बस्तर दौरे पर हैं, ऐसे में यहां नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण के विरोध में कांग्रेस ने बंद का आव्हान किया है। बता दें, यहां बंद का असर भी दिखने लगा है। कांग्रेस समर्थित इस बंद का असर संभाग के भानुप्रतापपुर-सुकमा सहित संभाग के अनेक शहरी इलाकों में देखा जा रहा है, जहां व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से बंद है। वहीं, बस्तर में सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस की ओर से बुलाए गए बंद को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निशाना साधा है।
बता दें कि, भानुप्रतापपुर के शहरी इलाके के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह से पूरी तरह बंद है। हालांकि, वाहनों का आवागमन जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की सभा को प्रभावित करने का प्रयास बताया है। बस्तर में सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस की ओर से बुलाए गए बंद को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निशाना साधा है।
मंत्री अजय चंद्राकर ने कही यह बात:
बस्तर में सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस की ओर से बुलाए गए बंद को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निशाना साधते हुए कहा कि, सही मायने में कांग्रेस बदहवास हो गई है। कांग्रेस के पास ऐसा कौन सा दस्तावेज है, जिसमें वह यह कह रही है, इसका निजीकरण हो रहा है। जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करते हैं वह एडवांस में करते हैं।
अजय चंद्राकर ने कहा कि, "बस्तर को इतनी बड़ी सौगात मिल रही है, तो कांग्रेस पार्टी को मंच से इसका स्वागत करना चाहिए। कांग्रेस ने अघोषित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का भी बहिष्कार किया है, हम इसकी कड़ी रूप से निंदा करते हैं।"
प्रधानमंत्री के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ जिले में आम सभा को संबोधित करेंगे इसको लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि, "कांग्रेस ने यह स्वीकार कर लिया है कि हम पीछे-पीछे चल रहे हैं। विश्व में भारत का स्थान और राजनीति में पीएम मोदी का स्थान और खड़गे के स्थान की कोई तुलना नहीं बनती। उन्होंने कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे सीईओ हैं, CEO और देश के प्रधानमंत्री में बहुत अंतर है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।