CG News: 2000 का नोट बंद होने का असर नक्सलियों पर भी, लाखों रुपये ठिकाने लगाने की बना रहे रणनीति
Chhattisgarh News: आरबीआई ने भारतीय मुद्रा में सबसे बड़ी मुद्रा 2000 के नोट पर पाबन्दी लगा दी है। जिसे लोगों द्वारा नोटबंदी 2.0 (Demonetisation 2.0) कहा जा रहा है। इस नोटबंदी से आम आदमी के साथ नक्सलियों (Naxalites) पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। हाल ही छत्तीसगढ़ से ताजा मामला सामने आया है जिसमे 2000 के नोट बदलवाने के लिए बैंक गए दो नक्सलियों को पुलिस (Police) ने धर दबोचा है। पकड़े गए नक्सलियों के पास कैश दो-दो हजार रुपए नोट के तीन बंडल इसके अलावा अलग-अलग बैंक के कुल 11 पासबुक मिले है।
दरअसल, बीजापुर थाना और क्त्ळ के जवान महादेव घाट पर आने-जाने वाली वाहानों की तलाशी ले रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो युवक भी पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। हालांकि, जवानों ने दोनों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि, ये सारे रुपए हार्डकोर नक्सली कमांडर मल्लेश के थे, जिसने अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसे डलवाने अपने संगठन के सदस्यों को दिए थे। यह मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम गजेंद्र माड़वी (23) और लक्ष्मण कुंजाम बताया। ये दोनों बासागुड़ा थाना इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के पास से एक बैग में 6 लाख रुपए नगदी और 11 पासबुक बरामद किए।
पुलिस ने इन पैसों के बारे में पूछा तो दोनों ने बताया कि, यह पैसे नक्सली मल्लेश के हैं, उसने कुल 8 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाने के लिए दिए थे, जिसमें लगभग 1 लाख 86 हजार रुपए हम दोनों के कुल 4 खातों में जमा करवा दिए गए हैं। बाकी के बचे 6 लाख रुपए कुछ दिन रुककर जमा करने की प्लानिंग थी।
हार्डकोर नक्सली है मल्लेश:
दरअसल, मल्लेश नक्सलियों की प्लाटून नंबर 10 का सदस्य है. हार्डकोर नक्सली है।कई बड़ी घटनाओं में भी यह शामिल रहा है। इसके खिलाफ बीजापुर जिले के अलग-अलग थानों में कई नामजद अपराध भी दर्ज है। मल्लेश पर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लाखों रुपए का इनाम भी घोषित है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।