रायपुर में बिजली विभाग के दफ्तर में घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़, आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिजली विभाग के दफ्तर में घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।यह घटना खमतराई थाना क्षेत्र का है।
रायपुर में बिजली विभाग के दफ्तर में घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़
रायपुर में बिजली विभाग के दफ्तर में घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़Sudha Choubey - RE
Published on
1 min read

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिजली विभाग के दफ्तर में घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यह घटना खमतराई थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, खमतराई थाने में अमित कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि, वह विगत 12 वर्षो छत्तीसगढ राज्य विद्युत कंपनी मर्यादित भनपुरी जोन कार्यालय में काम कर रहा है। वे उक्त कार्यालय मे परिचारक श्रेणी एक के पद पर पदस्थ है। अमित ने बताया कि 15-16 जून की रात करीबन 12 बजे बजे कार्यालय में शरद साहू, नरेंद्र साहू, रजत वर्मा, चंद्रकांत वर्मा, डागेश्वर साहू व अन्य भनपुरी सब स्टेशन पहुंचे। प्रार्थी सहित अन्य स्टाफ से गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद वहां के कर्मचारी से मारपीट करने लगे। शासकीय शिकायत रजिस्टर को फेंकने व कार्यालय के टेबल कुर्सी, काल सेंटर का फोन कर्मचारियों की बाइक और विभाग द्वारा अधिगृहित वाहन, मोबाइल बैटरी चार्जर आदि में तोड़फोड़ की गई।

इस वजह से थे नाराज:

जनकती के मुताबिक, बिजली कार्यालय में शरद साहू, नरेंद्र साहू, रजत वर्मा, चंद्रकांत वर्मा एवं डागेश्वर साहू सभी निवासी उरकुरा व आस-पास के अन्य लोगों के साथ पहुंचे। वहां पहुंचकर यहां का इंचार्ज कौन है, उरकुरा बाजार चौक का लाइट क्यों बंद हैं, कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो मारपीट कर दी। मारपीट से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com