BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर
BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुरRaj Express

बीजेपी की चुनाव की तैयारी हुई तेज, आज बीजापुर में बैठक करेंगे प्रदेश प्रभारी

Assembly Elections 2023: ओम माथुर जगदलपुर से हेलीकॉप्टर से बीजापुर आएंगे। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) भी करेंगे वहीं अटल सदन में जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक भी लेंगे।
Published on

Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी लहर देखने को मिल रही है। विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) आज बीजापुर (Bijapur) आ रहे हैं। मंगलवार को माथुर जगदलपुर (Jagdalpur) से हेलीकॉप्टर से बीजापुर आएंगे। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) भी करेंगे वहीं अटल सदन में जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक भी लेंगे।

प्रदेश प्रभारी के दौरे को मद्देनजर राजर रखे हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है। पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार (District President Srinivas Mudaliar) का कहना है कि चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद माथुर का यह पहला बीजापुर आगमन है, जिसे लेकर पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जिलाध्यक्ष श्रीनिवास के अनुसार, माथुर के इस दौरे से बीजेपी (BJP) चुनाव को लेकर अब पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगी। उन्हें जो दिशा निर्देश मिलेंगे शत प्रतिशत अमल होगा, हालांकि कुछ मुद्दे भी हैं, जिन्हें चुनाव प्रभारी के सामने रखा जाएगा।

बता दें बीते दिन सोमवार को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर कोंडागांव (Kondagaon) में जिला की बैठक लेने पहुंचे थे। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) और विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई थी। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी ने कोण्डागाँव एवं केशकाल विधानसभा कोर कमेटी (Keshkal Assembly Core Committee) की में भी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की थी।

हालांकि पिछले चुनावों में हारने के बाद बीजेपी बीजापुर विधानसभा से गायब मोड में चल रही है। ओम माथुर किए दौरे से बीजेपी को कितना फायदा होता है यह चुनाव के नतीजे आने पर ही ज्ञात हो पाएगा। दूसरी ओर कांग्रेस से विधायक विक्रम मंडावी की सक्रियता ने बीजेपी की मुश्किले बढ़ा रखी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com