अजय सिंह पर की जिला बदर की कार्रवाई
अजय सिंह पर की जिला बदर की कार्रवाईRE

विधानसभा चुनाव 2023 : अजय सिंह पर की जिला बदर की कार्रवाई, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जारी किया आदेश

District Badar Action Against Ajay Singh : अजय के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण के मद्देनजर न्यायालय कलेक्टर में सुनवाई के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी किया है।
Published on

हाइलाइट्स

  • कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने की अजय सिंह पर की जिला बदर की कार्रवाई।

  • यह आदेश 25 अक्टूबर 2023 से 1वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावशील रहेगा।

  • आदेश का उल्लंघन करने पर अजय सिंह पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 : रायपुर, छत्तीसगढ़। राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह पर एक वर्ष के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई है। यह जिला बदर की कार्रवाई 1 वर्ष के लिए है, और कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेन्द्र कटारा ने आदेश जारी किया है। अजय के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण के मद्देनजर न्यायलय कलेक्टर में सुनवाई के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी किया है।

आदेश जारी
आदेश जारी RE

जिला बदर की कार्रवाई क्र लिए जारी किये गए आदेश के अनुसार, राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के. ख के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए में राजेन्द्र कुमार कटारा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला- बीजापुर छत्तीसगढ़ अनावेदक अजय सिंह ठाकुर पिता सरजू सिंह ठाकुर उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम भैरमगढ़ तहसील भैरमगढ़, थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर छ0ग0 को बीजापुर जिले की राजस्व सीमाओं तथा सीमावर्ती जिले- दन्तेवाडा, सुकमा, बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर (छ0ग0) एवं भद्रादीकोत्तागुडेम, मुलगू, जयशंकर भूपालपल्ली (तेलंगाना) गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) जिलों की सीमाओं से 01 (एक) वर्ष की काली के लिए इस आदेश प्राप्ति के 24 घण्टे (चौबीस घन्टे के भीतर चले जाने का आदेश देता हूँ।

अनावेदक को निर्देशित किया जाता है कि वह थाना प्रभारी भैरमगढ़, जिला बीजापुर में अपने जाने जाने की सूचना अभिलिखित कराएगा तथा जिला बीजापुर एवं उपरोक्त उल्लेखित जिलों की सीमाओं में निष्कासित कालावधि के भीतर मेरी बिना अनुमति के प्रवेश नहीं करेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर अनावेदक के विरुद्ध छग राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अर्न्तगत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश 25/10/2023 से 1वर्ष की कालावधि के लिए प्रभावशील रहेगा।

पीसीसी मेंबर रहे अजय को वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर बयान बाजी के मद्देनजर पहले पार्टी से निष्कासित किये गए इसके बाद राज्य युवा आयोग सदस्य के पद से भी हटाया जा चुका है। अब चुनाव आचार संहिता के बीच जिला बदर की कार्रवाई की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com