Assembly Election Nomination : 2026 नामांकन एक्सेप्ट, अजय चंद्राकार समेत 275 फॉर्म रिजेक्ट और 136 लिए वापिस
हाइलाइट्स
प्रत्याशियों के नाम वापसी की अवधि समाप्त।
वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए जिसमें 2 नामांकन निरस्त।
दुर्ग ग्रामीण से 16 नामांकन दाखिल जिसमें 1 हुआ निरस्त।
Chhattisgarh Election Nomination Withdrawal : रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन वापसी की आखिरी तिथि थी। जिसकी अवधि शाम 3 बजे तक थी जो ख़त्म हो गई है ऐसे में कई प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है तो वहीं कई प्रत्याशियों के नाम अधिकारियों द्वारा रिजेक्ट कर दिए है। रद्द किये गए फॉर्मों में अजय चंद्राकार का नाम शुमार है बताया जा रहा कि, इन्होंने दो फॉर्म दाखिल किये जिसकी वजह से एक रिजेक्ट किया गया है। बता दें, आज (गुरुवार) नाम वापसी के अंतिम दिन तक 2438 में से 2026 प्रत्याशियों के नामांकन एक्सेप्ट हुए 136 लोगों ने नाम वापिस लिए वहीं, 276 फॉर्म रिजेक्ट किये गए है।
पाटन विधानसभा क्षेत्र में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए वहीं भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ। दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा का हस्ताक्षर व शपथ न होने तथा जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन निरस्त हुआ। दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है निरस्त हुआ।
वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए जिसमें करीम अली खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा गणेश कुमार हिमांशु भारतीय जनता पार्टी कुल 2 नामांकन निरस्त हुआ। अहिवारा से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए जिसमें 5 नामांकन खारिज हुए। जिसमें रिशि टंडन जनता कांग्रेस, ओनी कुमार महिलांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजन कुठैल कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे बसपा था अमर दास नारंगे शिवसेना पार्टी के नाम शामिल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।