भाजपा की चुनावी तैयारी
भाजपा की चुनावी तैयारीRaj Express

Assembly Election 2023: BJP की चुनावी तैयारी- अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में करेंगे सभा

Chhattishgarh Politicis: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक जुलाई को कांकेर में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग में और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को बिलासपुर में सभा करेंगे।
Published on

Chhattishgarh Politicis: छत्तीसगढ़ भाजपा (Chhattisgarh BJP) अपने चुनावी मिशन को लेकर मजबूत तैयारी कर रही है। चुनाव करीब आते ही केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा होने लगा है। जमीनी स्तर पर आकर जनता से संवाद करने वाले है। इस कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक जुलाई को कांकेर में (Rajnath Singh in Kanker), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग में (Amit Shah in Durg) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को बिलासपुर (JP Nadda in Bilaspur) में सभा करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि इन सभी सभाओं में एक लाख कार्यकर्ताओं को जुटाया जाएगा।

बीजेपी की चुनाव को लेकर तैयारी :

बीते दिनों पहले बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के शक्ति केंद्रों से लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसमें विधानसभावार मुद्दों पर गहन रणनीति बनी है। भाजपा अपने चुनावी मिशन में आगे बढ़ेगी और कांग्रेस के विधायकों को उनके ही गढ़ में मात देगी। बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई बैठक में मंडल प्रवास पर गए नेताओं ने 90 विधानसभा क्षेत्र की अपनी रिपोर्ट साझा की। प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने एक- एक नेता से बातचीत करके समीक्षा की।

नशा मुक्ति अभियान पर साव का तंज:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस के नशा मुक्ति अभियान को दिखावा बताया हैं। उन्होंने कहा कि जनघोषणा पत्र में शराबबंदी का सिर्फ वादा हुआ, और अब प्रदेश नशे का गढ़ बन चुका है। नकली शराब बेचने का काम हो रहा है, गली-मोहल्लों में शराब की बिक्री हो रही है। नशा मुक्ति अभियान महज़ दिखावा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com