Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann Bilaspur Tour
Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann Bilaspur TourRaj Express

बीजेपी हो या कांग्रेस जब जिसको मिला मौका उसने छत्तीसगढ़ को लूटा: अरविन्द केजरीवाल

Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann Bilaspur Tour: इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. संदीप पाठक आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, राज्यसभा सांसद-संदीप पाठक मौजूद रहे।
Published on

Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann Bilaspur Tour : केवल भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है छत्तीसगढ़। खदानों का घोटाला हो गया, लोहे का खोटाला और ट्रांसपोर्ट का घोटाला हो गया। बीजेपी को मौका मिला तो उन्होंने लूट लिया और कांग्रेस को मौका मिला तो उन्होंने लूट लिया। यह बात रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बिलासपुर दौरे के दौरान कही है। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. संदीप पाठक आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, राज्यसभा सांसद-संदीप पाठक मौजूद रहे।

बिलासपुर के सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि, पहले दिल्ली का भी यहीं हाल था। जब दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी की सरकारें थी, पूरे देश में दिल्ली घोटाले के नाम से मशहूर थी। CNG का घोटाला, टूजी का घोटाला, कॉमनवेल्थ का घोटाला। जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, अब लोग दिल्ली को उसके अच्छे कामों के नाम से जानते है। शानदार स्कूल शानदार अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक। अब दिल्ली तरक्की, विकास, और खुशहाली के नाम से जानी जाती है।

छत्तीसगढ़ में ईमानदार नेता और पार्टी की कमी : CM केजलीवाल

आगे मुख्यमंत्री केजलीवाल ने कहा कि, 2000 में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से अलग राज्य बना। भगवान ने छत्तीसगढ़ में सब कुछ दिया, खेत- खलियान, जंगल हर किस्म की फसल बस एक चीज नहीं दी, वो है ईमानदार नेता। और ईमानदार पार्टियां नहीं दी छत्तीसगढ़ वालों को। इतना कोयला, इतना लोहा, एंटी खदानें, इतने वन है छत्तीसगढ़ में कि, 20 सालों में अब तक हर गांव का हर व्यक्ति अमीर बन जाता। गांव- गांव में स्कूल और हॉस्पिटल खुल सकते थे। हर तरफ खुशियां आ सकती थी।

दिल्ली में BJP और कांग्रेस की रैलियों में एक भी आदमी नहीं आता:

आगे उन्होंने कहा कि, अगर छत्तीसगढ़ में दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने अच्छा काम किया होता तो आज आम आदमी पार्टी की सभा में एक भी आदमी नहीं आया होता। आम आदमी पार्टी से पंजाब के लोग और दिल्ली के लोग इतने खुश है कि, बीजेपी और कांग्रेस की रैलियों में एक भी आदमी नहीं आता, क्योंकि सब आम आदमी पार्टी से खुश है। आप लोग आज यहाँ आये हो क्योंकि आप कांग्रेस से नाराज हो, बीजेपी से नाराज हो।

बिलासपुर दौरे के दौरान पंजाब सीएम का सम्बोधन

आपका आना हमारे लिए बहुत ही भाग्यशाली है। जैसे ही आपने अपने घर से यहाँ आने के लिए एक कदम बाहर रखा वो क्रांतिकारी कदम था। हम छत्तीसगढ़ के नेताओं को बदलने के लिए आपके पास है। सरकार बदलने के लिए कोई तैयारी कोई फीस कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ती, दिल्ली और पंजाब के लोगों की तरह सिर्फ झाड़ू वाला बटन दबाना पड़ता है। और सरकार बदल जाती है। हमारे पास गुंडे नहीं है, ये झूठे वादे करते है और हम गारंटियां देते है।

आगे उन्होंने कहा कि, पहले झाड़ू से मकान साफ़ करते थे अब अरविन्द केजरीवाल जी की अगुवाई में पूरा हिन्दुस्तान इस झाड़ू से साफ़ किया जायेगा। दिल्ली और पंजाब में तो हो गया अब पूरे देश में होगा। बीजेपी अहंकार में है कि हम इनकी पार्टी तोड़ देंगे लेकिन दरियाहन अपना रास्ता खुद बनाते है। और आम आदमी पार्टी जनता का दरिया है इस्कॉन रोक नहीं पाओगे आप।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com