Anoop Nag Expelled From The Party
Anoop Nag Expelled From The Party Raj Express

Anup Singh Expelled: निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस MLA अनूप नाग को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

Anoop Nag Expelled From The Party : कांग्रेस ने अनूप नाग की जगह रूप सिंह को उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद अनूप नाग अंतागढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन दाखिल किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस विधायक अनूप नाग को पार्टी ने किया 6 वर्ष के लिए निष्कासित।

  • अंतागढ़ विधानसभा से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय रूप से नामांकन भऱा था।

  • विधायक के समर्थन मे 300 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।

Anoop Nag Expelled From The Party : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मे टिकट को लेकर सियासत गर्मा गई है। टिकट ना मिलने के कारण कोई बगावत कर दूसरी पार्टी मे शामिल हो रहा है तो, कोई निर्दलीय ही चुनाव मैदान मे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अंतागढ़ के कांग्रेस विधायक अनूप नाग का पार्टी ने टिकट काट दिया तो, विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया। अनूप नाग के निर्दलीय लड़ने की जानकारी लगते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया।

विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में नेताओं की बगावत पर कार्रवाई करते हुए अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने अनूप नाग की जगह रूप सिंह को उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद अनूप नाग अंतागढ़ विधानसभा सीट से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन दाखिल किया है।

अनूप नाग को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी।
अनूप नाग को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी। RE - Raipur

बता दें, अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। अनूप नाग कद्दावर नेता माने जाते थे, ऐसे में चुनावी साल मे कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है। इसके साथ ही 300 की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ने की बात कह इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वालों में पीसीसी सदस्य, ब्लाक अध्यक्ष, 6 कांग्रेसी जनपद सदस्य और ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस शामिल है। इन सभी नेताओं ने संगठन में मनमानी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। पहले दिन जिला कांग्रेस प्रवक्ता सहित 40 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से त्यागपत्र दिया था, लेकिन अब वह संख्या बढ़कर 300 पार हो गई है। जो कांग्रेस के लिए काफी बड़ा झटका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com