Amit Shah लेंगे बैठक, कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी करेंगे आरोप पत्र, BJP की दूसरी लिस्ट पर करेंगे चर्चा...
हाइलाइट्स
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी करेंगे आरोप पत्र।
जनजाति समाज की तरफ से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में होंगे शामिल।
महासमुंद का करेंगे दौरा।
Amit Shah Chhattisgarh Visit: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शनिवार, 2 सितंबर को कोर कमेटी की बैठक करेंगे। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि बैठक के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। गृहमंत्री शाह राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से सरायपाली में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। गृहमंत्री के दौरे के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया ने ऑडिटोरियम पहुंचकर यहां कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है।
जनजाति समाज की तरफ से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम
रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र पेश करेंगे। दोपहर 3 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज की तरफ से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री आरोप पत्र जारी करने के बाद महासुमंद जिले के खैरमाल, अर्जुन्दा और सराईपाली के लिए रवाना होंगे। यहां पर जनजातियों की ओर से शाह का स्वागत कार्यक्रम है। इसके बाद शाम को 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चैधरी और विजय शर्मा समेत अन्य बीजेपी नेता शामिल होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।