Amit Shah Chhattisgarh Tour: PM के पहले छत्तीसगढ़ आयेंगे केंद्रीय गृहमंत्री, नेताओं के साथ करेंगे बैठक
Amit Shah in Raipur: छत्तीसगढ़ में भाजपा के लगभग सभी बड़े नेताओं के प्रवास का दौर जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके है। इसी कड़ी में पीएम मोदी 7 जुलाई को आने वाले है लेकिन इससे पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोबारा छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आ रहे है।
केंद्रीय गृहमंत्री का दोबारा छत्तीसगढ़ दौरा :
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सेना के विमान से कल शाम दिल्ली से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ के वरिष्ट नेताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रदेश सभी भाजपा के छोटे- बड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) के मद्देनजर भाजपा नेताओं के इन दौरों को राजनीतिक नजरिये से देखा जा रहा है।
पखवाड़ेभर के भीतर केंद्रीय गृहमंत्री दूसरी बार प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले वो 22 जून को दुर्ग में एक चुनावी रैली को संबोधित किए थे। इस दौरान पद्मश्री पंडवानी गायिका उषा बारले के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी।
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा :
7 जुलाई को पीएम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रवास पर रहेंगे। पीएम मोदी के रायपुर दौरे पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को दोहराएंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जोरो से तैयारियां करने में जुटे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।