अमित जोगी
अमित जोगीRE

अमित जोगी ने की किस्मत लाल नंद और राशि महिलांग को सुरक्षा देने की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

JCCJ यानी कि, जनता कांग्रेस जोगी ने अपने दो प्रत्याशियों के लिए CRPF सुरक्षा मांगी हैं। इसके लिए अमित जोगी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • जनता कांग्रेस जोगी ने अपने दो प्रत्याशियों के लिए सीआरपीएफ सुरक्षा देने की मांग।

  • मामले को लेकर चनाव आयोग को लिखा पत्र।

  • पार्टी ने दोनों प्रत्याशियों की जान को खतरा होने की आशंका जताई है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं। इसी बीच JCCJ यानी कि, जनता कांग्रेस जोगी ने अपने दो प्रत्याशियों के लिए CRPF सुरक्षा मांगी हैं। इसके लिए अमित जोगी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पार्टी ने दोनों प्रत्याशियों की जान को खतरा होने की आशंका जताई है।

अमित जोगी ने कही यह बात:

अमित जोगी ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय को पार्टी ने पत्र लिखकर हमारे दो प्रत्याशी - सरायपाली विधानसभा से श्री किस्मत लाल नंद जी एवं महासमुंद विधानसभा से श्रीमती राशि महिलांग जी को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने का निवेदन किया है।"

अमित जोगी ने की किस्मत लाल नंद और राशि महिलांग को सुरक्षा देने की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र
अमित जोगी ने की किस्मत लाल नंद और राशि महिलांग को सुरक्षा देने की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि, "जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के इन दोनो ही प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री महोदय के गैंग द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है और चुनाव से नाम वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री महोदय जी की यह बौखलाहट लाजमी है, क्योंकि अब उन्हें 'जोगी लहर' में डूबने का डर सता रहा है। इसलिए ये हथकंडे अपना रहे हैं। जिनके संरक्षण से कुछ तत्व धमकी-चमकी का ओवरटाइम कर रहे हैं, मैं उन लोगों को यह बताना चाहता हूं, हम न रुकेंगे, न झुकेंगे...आप अपना समय बर्बाद मत करो।"

आपको बता दें कि, सरायपाली से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) का दामन थाम लिया। जिसके तत्काल बाद पार्टी ने उन्हें सरायपाली से टिकट भी दे दिया। कांग्रेस ने किस्मत लाल नंद का सरायपाली से टिकट काट दिया था। जिसकी वजह से वह नाराज चल रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com