कुएं में गिरा चीतल
कुएं में गिरा चीतल Raj Express

Ambikapur News: बस्ती में घुसे दो चीतल, कुत्तों के खदेड़ने पर कुएं में गिरा चीतल

Ambikapur News: सुबह दो चीतल पिलखा पहाड़ से नीचे उतर रेलवे स्टेशन के पास अजिरमा बस्ती में प्रवेश कर गए। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
Published on

Ambikapur News: प्राकृतिक जलस्रोतों के सूखने और चारा की व्यवस्था नहीं होने से वन्यप्राणी आबादी क्षेत्र की ओर घुस रहे हैं। मंगलवार की सुबह दो चीतल पिलखा पहाड़ से नीचे उतर रेलवे स्टेशन के पास अजिरमा बस्ती में प्रवेश कर गए। कुत्तों की नजर पड़ी तो उन्होंने चीतलों को दौड़ाना शुरू किया। जिसमें एक चीतल कुएं में जा गिरा।

कुत्तों के डर से भाग रहे चीतल में से एक चीतल तो सुरक्षित भाग निकला लेकिन एक वयस्क चीतल रेलवे स्टेशन के सामने सोनसाय नामक व्यक्ति के खुले कुएं में गिर गया। इससे वह चोटिल भी हुआ। लोगों ने चीतल को कुएं में गिरते देखा था। जब नजदीक पहुंचे तो पता चला कि कच्चे कुएं में पानी कम है इसके बाद भी चीतल की छटपटाहट से उसकी जान भी जा सकती है।

वन विभाग को दी सूचना :

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। तत्काल वन विभाग (Forest Department) को सूचना दी गई। वनकर्मियों के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी कि चीतल को कुएं से बाहर निकाला जा सके। एसडीआरएफ अंबिकापुर की टीम (SDRF Ambikapur Team) की मदद लेनी शुरू की। चीतल को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने एक सीढ़ी कुएं में लगाई। कुछ व्यक्ति नीचे उतरे चीतल को सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया।

चीतल के सींग को रस्सी से बांधा गया जिससे कोई आपरेशन के दौरान सींग के वार से चोटिल न हो। फिर चीतल को पकड़ उसके पैर बांधे गए और सुरक्षित तरीके से ऊपर ले आया गया। कुत्तों से बचने तथा कुएं में गिरने से उसे चोट भी आई थी। वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से चीतल को पशु चिकित्सालय लाकर उसका प्राथमिक स्वास्थ्य जांच भी कराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com