अजय चंद्राकर
अजय चंद्राकरSudha Choubey - RE

विधानसभा चुनाव में केवल 2 महीने शेष हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को आदत लग गई है हवा हवाई बात करने की: अजय चंद्राकर

अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के CM पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में केवल 2 महीने शेष हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को आदत लग गई है हवा हवाई बात करने की।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ राजनितिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार जारी है।

  • अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।

  • अजय चंद्राकर ने कहा- मुख्यमंत्री को आदत लग गई है हवा हवाई बात करने की।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं, राजनितिक पार्टियों के बीच वाद-पलटवार जारी है। इसी बीच अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।

अजय चंद्राकर ने कही यह बात:

अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि, "विधानसभा चुनाव में केवल 2 महीने शेष हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जी को आदत लग गई है हवा हवाई बात करने की। 15 अगस्त के शुभ अवसर पर भी इन्होंने ठगने का कार्य जारी रखा। आपने जितनी #घोषणाएं की हैं, उसकी ना तिथि मालूम है, ना अवधि का कोई पता है, किस योजना के तहत कितनी राशि खर्च कर इसे संचालित करेंगे इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। प्रदेश की जनता से एक ही आह्वान है...ठगों से रहें सावधान, भाजपा के लिए करें मतदान, बनेगी BJP सरकार, तभी होगा समाधान।"

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट करते हुए कहा कि, "मान. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ (कॉंग्रेस शोषित) में ईडी ने राज्य सरकार के सहयोग नहीं करने के कारण शराब घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है... आप क्यों सहयोग नहीं कर रहे हैं...? या आप सार्वजनिक रूप से कह दीजिये की कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।"

खड़गे के दौरे पर अजय चंद्राकर ने कसा तंज:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर अजय चंद्राकर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, खड़गे की सभा से कुछ होना नहीं है। उनके आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, कांग्रेसी भी उसके लिए कोई तैयारी नहीं करते, उनको नेता मानते नहीं। राहुल गांधी की सभा को कांग्रेसी करेंगे, लेकिन उससे क्या फर्क पड़ना है, कई बार हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com