बिलासपुर शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी फैला डायरिया, एक की मौत से मचा हड़कंप
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में डायरिया का प्रकोप
बिलासपुर शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी फैला डायरिया
डायरिया से एक की हुई मौत
पीड़ित महिला को सिम्स में किया गया था भर्ती
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। इस वक्त छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। बिलासपुर के नगर निगम क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी डायरिया के मरीज मिलने लगे हैं। शहर में डायरिया से फिर एक मौत हुई है। चांटीडीह के बाद अब बिल्हा के हथनी गांव की एक महिला की मौत हो गई है, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया है। उल्टी-दस्त से पीड़ित महिला को सिम्स में भर्ती किया गया था, 24 घंटे के भीतर इलाज के दौरान 32 वर्षीय परमेश्वरी ने दम तोड़ दिया, जिले में 6 दिन में डायरिया से ये पांचवी मौत है।
बता दें कि, डायरिया ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले को अपने चपेट में ले लिया है। शहर में डायरिया से पीड़ित 100 से ज्यादा मरीजों की पहचान की गई है। शुरुआती तीन दिनों से बिलासपुर में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैलता हुआ दिख रहा है। अब लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मौजूदा हालात में शहर के चांटीडीह में डायरिया का प्रकोप चल रहा है। जहां छह दिन के अंदर चार की मौत हो चुकी है और अब तक 265 मरीज मिल चुके हैं।
जिले में हुई पांचवी मौत:
वहीं, बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र बिल्हा निवासी 32 वर्षीय परमेश्वरी बाई को उल्टी-दस्त की वजह से बीते दिन रविवार को सिम्स में भर्ती कराया गया था। उसके सैंपल की रिपोर्ट में डायरिया होने की पुष्टि की गई। जांच में यह बात भी सामने आई कि परमेश्वरी की किडनी भी लगभग खराब हो चुकी है। ऐसे में हालत और भी गंभीर हो गई है और लगातार उल्टी हो रही है। इलाज व दवाओं के सेवन के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं आ रहा था। वहीं, बुधवार की दोपहर उसकी मौत हो गई।
एक तरफ जहां, जिले में डायरिया के मरीज मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग महामारी को कंट्रोल करने के लिए कैम्प लगा रहा है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रभावित क्षेत्र में लगाए गए शिविर में आठ नए डायरिया के मरीज मिले हैं। जिन्हें आवश्यक दवाएं देकर घर से इलाज किया जा रहा है। इसी तरह क्षेत्र के घरों में सर्वे अभी भी चल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।