Jail DG Sanjay Pillay Tenure Extended
Jail DG Sanjay Pillay Tenure ExtendedRaj Express

DGP अशोक जुनेजा को सेवावृद्धि देने के बाद जेल DG पिल्ले की बढ़ाई अवधि, कल होगा आदेश जारी

Jail DG Sanjay Pillay Tenure Extended: जेल DG संजय पिल्ले की नियुक्ति का आदेश 5 अगस्त शनिवार को जारी होगा।
Published on

हाईलाइट्स

  • जेल DG संजय पिल्ले को 31 जुलाई को होना था रिटायर, मिली सेवावृद्धि।

  • सरकार ने जेल DG पिल्ले को संविदा की दी जिम्मेदारी।

  • उनकी नियुक्ति का आदेश 5 अगस्त शनिवार को जारी होगा।

Jail DG Sanjay Pillay Tenure will be Extended: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजीपी अशोक जुनेजा को सेवावृद्धि देने के बाद अब छत्तीसगढ़ के जेल डीजी 1988 बैच के आईपीएस संजय पिल्ले की भी सेवावृद्धि कर दी है। जानकारी मिली है कि, जेल DG संजय पिल्ले को अब सरकार संविदा की जिम्मेदारी सौंप रही है। इस दौरान वो जेल में ही पदस्थ रहेंगे। उनकी नियुक्ति का आदेश 5 अगस्त शनिवार को जारी होगा।

बता दें, जेल DG संजय पिल्ले सोमवार को रिटायर हो गए हैं और जेल ऑफिस स्टाफ और अधिकारियों ने उन्हें विदाई भी दे दी। लेकिन सरकार ने उनकी सेवावृद्धि करते हुए एक साल के लिए संविदा की जिम्मेदारी दी है। बताया जा रहा है कि, इस दौरान पिल्ले जेल में ही पदस्थ रहेंगे। हालांकि सरकार के स्तर पर नए जेल डीजी के नाम पर भी विचार हुआ।

नए जेल डीजी के लिए दिए नाम

नए जेल डीजी के लिए 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम और 1990 बैच के राजेश मिश्रा का नाम प्रमुख था। आईपीएस मिश्रा 6 माह बाद जनवरी में रिटायर हो जाएंगे। आईपीएस गौतम गृह सचिव जेल विभाग के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा और संचालक लोक अभियोजन के अतिरिक्त प्रभार पर है।

डीजीपी की सेवावृिद्ध और पूर्व डीजीपी को संविदा

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार डीजीपी अशोक जुनेजा को सेवावृद्धि दे दी है। वे 30 जून को रिटायर होने वाले थे। राज्य शासन के आदेश के अनुसार जुनेजा 5 अगस्त 2024 तक डीजीपी के पद पर बने रहेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Jail DG Sanjay Pillay Tenure Extended
बदले नहीं जायेंगे छत्तीसगढ़ के DGP, रिटायरमेंट से पहले अशोक जुनेजा का 6 महीने के लिए बढ़ेगा कार्यकाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com