Chhattisgarh High Court Advocate Protest
Chhattisgarh High Court Advocate ProtestRaj Express

Advocate Protest: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर आज हाईकोर्ट में प्रदर्शन

Chhattisgarh High Court Advocate Protest: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अधिवक्ता कक्ष परिसर में एक दिन का सांकेतिक धरना देने जा रहे। इसकी जानकारी हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने दी है।
Published on

हाईलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अधिवक्ता कक्ष परिसर में एक दिन का सांकेतिक धरना।

  • वकीलों ने राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।

  • अधिवक्ता की मृत्यु पर उसके परिजनों को मिलने वाली सहयता राशि भी बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाए।

Chhattisgarh High Court Advocate Protest: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Highcourt) में आज मंगलवार को वकीलों का धरना प्रदर्शन है। वकीलों ने राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट (Advocate Protection Act) लागू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अधिवक्ता कक्ष परिसर में एक दिन का सांकेतिक धरना देने जा रहे हैं। इसकी जानकारी हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने दी है।

दरअसल, अधिवक्ता संघ राज्य सरकार से लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहा है। अधिवक्ता संघ ने इसको लेकर पहले भी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया। अब फिर से अपनी मांग के लिए अधिवक्ता संघ धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण करने की कोशिश में हैं। मंगलवार को हाईकोर्ट के अधीक्षण कक्ष परिसर में सभी वकील एकजुट होकर सरकार के सामने अपनी मांगे रखने वाले हैं।

मंगलवार के धरना प्रदर्शन को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने बताया कि, हमारी राज्य सरकार से मांग है कि, राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। इसके साथ अधिवक्ता की मृत्यु पर उसके परिजनों को मिलने वाली सहयता राशि भी बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाए। मंगलवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकजुट होकर अपनी मांग रखेंगे।

इसके साथ दिल्ली के जंतर-मंतर में भी छत्तीसगढ़ अधिवक्ता संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ अधिवक्ता संघ के वकीलों के साथ राज्य सरकार की बातचित हुई थी और अधिवक्ताओं को राज्य सरकार से मिले आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com