स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशनRaj Express

Admission Last Date: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन की लास्ट डेट 5 मई

Swami Atmanand School Admission Last Date: इस साल प्रदेश में नये 101 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने के लिए बजट में स्वीकृति की गई है।
Published on

Swami Atmanand School Admission Last Date: राज्य के सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी तथा हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में सत्र 2023-24 में विद्यार्थियों के प्रवेश (Swami Atmanand School Admission) के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन 5 मई तक किया जा सकता है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के पोर्टल https://cgschool.in/Saems/SAEMSIndex.aspx में ऑनलाइन आवेदन और एडमिशन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिशन की लास्ट डेट:

संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ ने राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी तथा हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में सत्र 2023-24 में विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय निर्धारित किया है। इस साल प्रदेश में नये 101 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किये जाने हेतु बजट में स्वीकृति की गई है। इन सभी विद्यालयों में सत्र 2023-24 में छात्र-छात्राओं के एडमिशन के लिए समय निर्धारित किया गया हैं। जिसकी अंतिम तिथि शुक्रवार 5 मई हैं।

प्रवेश देने का अधिकार कलेक्टर की अध्यक्षता वाले सोसायटी:

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में उसी विद्यालय में पूर्व से अध्ययनरत छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी। कन्या विद्यालयों को छोड़कर शेष विद्यालयों में सह शिक्षा होगी। स्कूल की क्षमता अनुसार प्रवेश देने का अधिकार कलेक्टर की अध्यक्षता वाले सोसायटी को होगा। इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश सोसायटी के निर्णय अनुसार लिये जायेंगे।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालय में एडमिशन हेतु सामान्य निर्देश इस प्रकार है :

  • विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा। एक विद्यार्थी एक विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकेगा।

  • स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में राज्य में पूर्व से चल रहे अंग्रेजी माध्यम के 152 प्राथमिक तथा 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाये।

  • ’महतारी दुलार योजना’ अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा। एडमिशन हेतु आवेदन पत्र के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।

  • प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा। जिसमे बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नही मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी।

  • BPL और आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरुध्द प्रवेश दिया जायेगा। पालको को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

  • कुल रिक्त पदों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा अर्थात कम्प्यूटर के माध्यम से रेंडमली चयन किया जायेगा। रिक्त सीट के विरुध्द अधिक पात्र आवेदक होने पर लॉटरी से चयन किया जायेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन
Admission Open: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम स्कूल में कल से शुरू एडमिशन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com