शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, डी-मेट एकांउट खुलवाने के बहाने की थी करोड़ों की धोखाधड़ी

Fraud In The Name Of Share Trading : शेयर ट्रेडिंग मामले में ठगों की लोकेशन का पता लगाने पुलिस की एक विषेष टीम निरीक्षक अम्बर सिंह के नेतृत्व में भोपाल के लिए रवाना हुई।
Fraud In The Name Of Share Trading
Fraud In The Name Of Share TradingRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • 62 वर्षीय रोहित बघेल ने दर्ज करवाई थी लिखित रिपोर्ट।

  • आरोपियों के पास से बरामद हुए कई डिजिटल डिवाइस।

Fraud In The Name Of Share Trading : छत्तीसगढ़। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 29 लाख रूपये की धोखधड़ी करने वाले 6 आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किये गए हैं। दुर्ग थाना पद्यमनाभपुर क्षेत्र में आदर्ष नगर निवासी रोहित बघेल से शेयर बाजार में ट्रेडिंग (Share Trading) के नाम पर डी-मेट एकांउट खुलवाने के बहाने 1 करोड़ 29 लाख रूपये ऐंठे गए थे। 62 वर्षीय रोहित बघेल ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि, आर.के.टेक्नालॉजी कम्पनी के कर्मचारी सिद्धार्थ सक्सेना द्वारा उनसे करोड़ों की ठगी की गई है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से पुलिस को कई डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड, नगद और आभूषण समेत आधार, पैन और वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा (Share Trading) में ठगी मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्यवाही करने निर्देष दिए थे। इन ठगों को ट्रैप करने के लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई गई थी। पुलिस ने पीड़ित रोहित बघेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ताल शुरू की। इससे जानकारी मिली कि, ठगी करने वाले आरोपियों द्वारा जालसाजी का यह काम उत्तर प्रदेश के झांसी में रहकर किया जा रहा था। यहीं से पैसा इधर से उधर हो रहा था। पुलिस को जानकारी मिली कि, मध्यप्रदेश के छत्तरपुर, ग्वालियर, राजनगर, भोपाल और उत्तरप्रदेश के झांसी से ATM के द्वारा पैसे निकाले जा रहे हैं।

शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) मामले में ठगों की लोकेशन का पता लगाने पुलिस की एक विषेष टीम निरीक्षक अम्बर सिंह के नेतृत्व में भोपाल के लिए रवाना हुई। आरोपियों की उपस्थिति लगातार भोपाल से ग्वालियर, शीवपुरी, इंदौर फिर झांसी में लोकेट हो रही थी। इसके बाद झांसी में सर्व नगर में चावड़ा बिल्डर्स अपार्टमेन्ट में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति का पता चला। चावड़ा बिल्डर्स के तीसरे माले में स्थित एक अपार्टमेन्ट में दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) में ठगी के लिए उपयोग किये गए संबंद्ध मोबाईल नम्बरों का लोकेशन भी उसी स्थान पर पाये जाने से टीम द्वारा लगातार पतासाजी के उपरांत चावड़ा बिल्डर्स के तीसरे माले में स्थित एक अपार्टमेन्ट को चिन्हित कर दबिष दी गयी। जहाँ से सभी 6 आरोपी जिनमें आकाश चौहान, अमित यादव, गौरव सिंह परमार, दिग्विजय सिंह बुंदेला, शिवम यादव एवं बाबू रैंकवार को पकड़ा गया। ये सभी मध्यप्रदेश के निवासी हैं। अब भी दो आरोपी जितेन्द्र सिंह परमार और यशवर्धन सिंह परमार फरार हैं। जिन्हे पुलिस ढूंढ रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने महिन्द्र एक्सयूवी और सोने के आभूषण एवं नगदी रकम भी जब्त की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com