सूरजपुर में हादसा: निर्माणाधीन मकान में जा घुसा ट्रक
सूरजपुर में हादसा: निर्माणाधीन मकान में जा घुसा ट्रकSudha Choubey - RE

सूरजपुर में हादसा: निर्माणाधीन मकान में जा घुसा ट्रक, दो साल की बच्ची की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में निर्माणाधीन मकान में तेज रफ्तार ट्रक के घुस गया, जिसमें दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई।
Published on

हालाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बड़ा हादसा

  • निर्माणाधीन मकान में जा घुसा ट्रक

  • हादसे में दो साल की बच्ची की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल

  • घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर भेजा गया

  • मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया घटना का जायजा

सूरजपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना छत्तीसगढ़ के किसी न किसी जिले से हादसे की खबर सामने आती है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सामने आई है। बता दें, सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में निर्माणाधीन मकान में तेज रफ्तार ट्रक के घुस गया, जिसमें दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक समेत निर्माणाधीन मकान में सो रहे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात की है। जगतपुर गांव के घुमाडांड में राजेश शोरी नामक ग्रामीण द्वारा कच्चे मकान का निर्माण किया जा रहा था। निर्माणाधीन मकान के बगल में प्लास्टिक का तिरपाल लगाकर वे सो रहे थे। रात में तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन मकान में जा घुसा। दीवार व ट्रक में दबने से मकान में सो रहे चार लोग दब गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान दो वर्षीय हिमांशु शोरी पुत्री राजेश शोरी की मौत हो गई।

बता दें कि, हादसे में राजेश शोरी का पैर फ्रेक्चर हो गया। इस घटना में राहुल शोरी, चन्दन मरावी के अलावा ट्रक चालक नागेश्वर राव को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। यहां पहुंचकर पुलिस ने घटना का जायजा लिया, जिसके बाद बाद पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीई 2835 को बरामद कर लिया है। घटना से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com