नारायणपुर में बीएसएफ जवानों से भरी गाड़ी पल
नारायणपुर में बीएसएफ जवानों से भरी गाड़ी पलRE

नारायणपुर में बीएसएफ जवानों से भरी गाड़ी पलटी, 13 जवान घायल- पांच की हालत नाजुक

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से खबर सामने आई है कि, यहां 407 मेटाडोर में सवार होकर जा रहे बीएसएफ (BSF) के जवानों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी गई। हादसे में 17 जवान घायल हुए हैं।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • नारायणपुर में बीएसएफ जवानों से भरी गाड़ी पलटी।

  • हादसे में 13 जवान हुए घायल और पांच की हालत नाजुक।

नारायणपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां 407 मेटाडोर में सवार होकर जा रहे बीएसएफ (BSF) के जवानों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी गई। हादसे में 17 जवान घायल हुए हैं। इनमें से 5 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जिन्हें रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है, ये घटना अंतागढ नारायणपुर मार्ग पर कुम्हारी गांव के पास की है।

जानकारी के अनुसार, हादसा अंतागढ़-नारायणपुर मार्ग पर कुम्हारी गांव के पास का बताया जा रहा है। आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे रावाघाट थाना इलाके में कुम्हारी के पास वाहन का स्टीयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ है। ये जवान जिले के अंतिम छोर सरगीपाल, फुलपाड कैंप में तैनात थे। छुट्टी में सभी जवान बीएसएफ के वाहन से अन्तागढ़ आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि, कांकेर और नारायणपुर जिला के सीमावर्ती एरिया थाना रावघाटा-ताड़ोकी के बीच का मामला है। जहां पर 162 बटालियन BSF की वाहन में BSF के कुछ जवान सवार होकर जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर मेटाडोर वाहन पलट गई, जिसमें से 17 जवानों को चोटें आई। सभी घायलों को तुंरत जिला नारायणपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 4 से 5 जवान की स्थिति गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर पर डॉक्टरों को रेफर किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com