हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर आई सामने।
SECL के प्राइवेट साइडिंग के कोल स्टॉक में फिर से लगी भीषण आग।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया काबू।
यहां भारी मात्रा में कोयले का स्टॉक रखा गया था।
कोरबा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, कोरबा के SECL मानिकपुर के प्राइवेट साइडिंग के कोल स्टॉक में फिर से भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री के पास एसईसीएल मानिकपुर के प्राइवेट साइडिंग में भीषण आग लगी है। आज शनिवार तड़के सुबह कोयले की ढेर से उठता धुआं देख हड़कप मच गया। यहां भारी मात्रा में कोयले का स्टॉक रखा गया था। घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई है। बता दें, कुछ दिनों पहले ही प्रबंधन की बड़ी लापरवाही से आगजनी की घटना घटी थी।
बता दें कि, कोयला परिवहन के दौरान ओवरलोड कोयला एडजस्टमेंट कर कोयले का भंडारण डम किया गया था। घटना की सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को भी दी गई है। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगे ने आग बुझाना शुरू किया। करीब 5 घंटे के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन पूरी तरह से कोयला ठंडा हो जाए, इसलिए मौके पर दमकलकर्मी मौजूद हैं। कर्मचारियों ने बताया कि, यहां भारी मात्रा में कोयले का स्टॉक रखा गया था। कोयला परिवहन के दौरान ओवरलोड कोयला एडजस्टमेंट कर डंप किया गया था। घटना की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग लगने की वजह की जांच जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।