जंगली सुअर का शिकार करते 4 आरोपी गिरफ्तार, वन अमले ने पकड़ा रंगे हाथों
महासमुन्द, छत्तीसगढ़। महासमुंद (Mahasamund) के पिथौरा के पिलवा पाली गांव स्थित भैसामुडा बांध (Bhaisamuda Dam) के कक्ष क्रमांक 231 में जंगली सुअर (Wild Pig) के शिकार के मामले में वन विभाग (Forest Department) की टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन्य प्राणियो के अवैध शिकार के आरोप में विभाग देर रात तक छापेमारी (Raid) कर रहा था। इस दौरान वन अमले ने चार आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा, इसके अलावा एक फरार चल रहा आरोपी भी गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।
पांच लोग रायफल के साथ गए थे शिकार करने :
मामला महासमुंद के पिथौरा थाना (Pithora Police Station) क्षेत्र अंतर्गत पीलवा पाली (Pilwa Pali) गांव का है। यहां के जंगलों में जंगली जानवरों के शिकार के लिए पांच लोग रायफल (Rifles) के साथ शिकार पर निकले थे। जहां आरोपियों ने जंगली सुअर का शिकार (Hunting) किया और घर ले जाकर उसे पकाकर खा गए। इस बीच वन अमले ने वहां छापा मारा और आरोपियों से कच्चा मांस, 315 बोर के राइफल, पांच जिंदा कारतूस, 2 हसिया, 1 चाकू समेत 2 कुल्हाड़ी बरामद किया।
इस पूरे मामले मे वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 (Wild Animal Protection Act 1972) की धारा 9, 39, 50, 51 और 52 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत कार्रवाई के लिए पिथौरा पुलिस को सुचना दे दी गई है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने त्रिलोचन नायक (Trilochan Nayak), कमल ध्रुव (Kamal Dhruv), महावीर यादव (Mahavir Yadav), राम प्रसाद पटेल (Ram Prasad Patel) और फरार चल रहे साहनी (Sahni) नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।