छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, मंत्री बृजमोहन ने दिए यह निर्देश

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां तेज हो गई है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT को जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवालRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती।

  • शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने दिए TET परीक्षा का आयोजन कराने के निर्देश।

  • अब SCERT जल्द टीईटी परीक्षा का आयोजन कर सकती है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां तेज हो गई है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT को जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर राज्य में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित करने निर्देशित किया है। इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। अब SCERT जल्द टीईटी परीक्षा का आयोजन कर सकती है।

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ के संचालक राजेंद्र कटारा को राज्य में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट आयोजित कराने के निर्देश दिए है। शिक्षा मंत्री अग्रवाल के निर्देश के बाद एससीईआरटी ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर प्रदेश में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा आयोजित करने को कहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। उसी क्रम में राज्य में टीईटी की परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही। हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके, इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करने का भरोसा दिलाया।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है, जिसके कारण शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में काफी निराशा है, जिसके चलते युवा अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com