16 लाख के इनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, दो हजार के नोट के साथ 8 किलो का IED बम किया बरामद
Three Naxalites Arrested: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए सुरक्षा बल के द्वारा चलाये जा रहे अभियान काफी कारगर साबित हुए है। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों (Naxal-affected Areas) में सुरक्षा बालों के द्वारा सर्चिंग अभियान (Search Operation) के तहत कांकेर जिले (Kanker) से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तीन नक्सलियों में 16 लाख रुपये के इनामी दो हार्डकोर नक्सली व एक जनमिलिशिया सदस्य है। नक्सलियों के पास से 8 किलो का आइईडी, वॉकी- टॉकी (Walkie-Talkie) के साथ अन्य समान जब्त किया गया है।
नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान पकड़े :
कांकेर पुलिस अधीक्षक (Kanker Superintendent of Police) शलभ कुमार सिन्हा (Shalabh Kumar Sinha) के बताये अनुसार, बीएसएफ (BSF) और जिला पुलिस की संयुक्त टीम नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा (Koylibeda) क्षेत्र के केसोकोडी (Kesokodi), गट्टाकाल, गोमे (Gattakal Gome) की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान केसोकोडी पहाड़ी जंगल में तीनों संदिग्ध लोग सेना के जवानों को देखकर अचानक भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर जवानों ने पकड़ लिया। पकड़े गए नक्सलियों की तलाशी के दौरान एक आठ किलों का IED बम और उसे प्लांट करने का बायर साथ ही 2000 के नोट और वॉकी- टॉकी समेत अन्य सामान जब्त बरामद किया।
रविवार को पकड़े गए नक्सलियों में उत्तर बस्तर डिवीजन कंपनी नंबर 5 सेक्शन 'ए' में डिप्टी कमांडर पीलू राम आंचला है जिस पर आठ लाख का इनाम है। दूसरा रमेश पुनेम उर्फ बुधरु कंपनी नंबर 5 का सदस्य है। इस नक्सली पर भी आठ लाख रुपए इनाम घोषित है। इनके अलावा एक अन्य नक्सली पुनऊ राम मंडावी नक्सली जनमिलिशिया सदस्य व सप्लाई टीम का सदस्य है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।