कंजक्टिवाइटिस
कंजक्टिवाइटिसSudha Choubey - RE

छत्तीसगढ़ में 1 सप्ताह के अंदर मिले कंजक्टिवाइटिस के 19 हजार मरीज, अलर्ट जारी

CG में कंजक्टिवाइटिस के मामले बढ़ते जा रहें हैं, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया है। बता दें, प्रदेशभर में सप्ताहभार में कंजेक्टिवाइटिस के 19 हजार 155 मरीज सामने आए हैं।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में कंजक्टिवाइटिस का कहर।

  • सप्ताहभार में कंजक्टिवाइटिस के 19 हजार 155 मरीज आए सामने।

  • डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के आंखों का चेकअप करने का निर्देश जारी किया गया।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में कंजक्टिवाइटिस के मामले बढ़ते जा रहें हैं, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें, प्रदेशभर में सप्ताहभार में कंजक्टिवाइटिस के 19 हजार 155 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मोतियाबिंद के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नेत्र विभाग के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के आंखों का चेकअप करने का निर्देश जारी किया गया है।

बता दें कि, पिछले सफ्ताह से प्रदेश में कंजक्टिवाइटिस के मरीज सामने आ रहे हैं। ये इंफेक्शन तेजी से लोगों में फैल रही है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इसके केस सामने आए हैं। इसके अलावा स्कूलों में भी ये इंफेक्शन तेजी से फैल रही है। जिसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने जिन बच्चों में इसके लक्षण हैं, उन्हें छुट्टी दे दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिन 23 जुलाई को बालोद के आदिवासी विकासखंड डौंडी अंतर्गत संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 17 बच्चे कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन यानी आंख के इंफेक्शन का शिकार हो हुए हैं। सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में उपचार करवाकर कैंपस के अंदर अलग कैंप में रखा गया है। पिछले हफ्ते से प्रदेश में कंजक्टिवाइटिस के मरीज सामने आ रहे हैं। ये इंफेक्शन तेजी से लोगों में फैल रही है, रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इसके केस सामने आए हैं। इसके अलावा स्कूलों में भी ये इंफेक्शन तेजी से फैल रही है।

कंजक्टिवाइटिस के लक्षण:

  • कंजक्टिवाइटिस होने पर आंख का कलर पिंक हो जाता है।

  • यह इंफेक्शन होते ही आंखों में सनसनी महसूस हो सकती है।

  • साथ ही साथ खुजली की दिक्कत भी शुरू होती है।

  • आंखों से खूब पानी निकलते हैं।

  • साथ ही साथ आंखों में जलन होने लगता है।

कंजक्टिवाइटिस होने पर क्या करें:

  • कंजक्टिवाइटिस होने पर बार-बार आंखों को छुना सही नहीं होता है।

  • किसी भी कपड़े से आंख को धो न लें।

  • आंख और उसके आसपास के एरिया को साफ-सुथरा रखें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com