छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 16वां दिन, सदन में गूंजेगा जंगल सफारी में चौसिंगा हिरणों की मौत का मामला

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है। सदन में आज जंगल सफारी में चौसिंगा हिरणों की मौत का मामला गूंजेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 16वां दिन
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 16वां दिनRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 16वां दिन।

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय डेढ़ बजे पहुंचेंगे विधानसभा।

  • सदन में आज जंगल सफारी में चौसिंगा हिरणों की मौत का मामला गूंजेगा।

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है। सदन में आज जंगल सफारी में चौसिंगा हिरणों की मौत का मामला गूंजेगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ध्यानाकर्षण के माध्यम से मुद्दा उठाएंगे। वहीं, अजय चंद्राकर लापता लोगों की संख्या में वृद्धि का मामला ध्यानाकर्षण से उठाएंगे। इसके अलावा आज वित्तमंत्री ओपी चौधरी विनियोग विधेयक पेश करेंगे। डिप्टी सीएम अरुण साव सिविल न्यायालय संशोधन विधेयक रखेंगे। साथ ही सदन में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति भी होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, छत्‍तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने फ्लाई ऐश का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, क्या भौतिक परीक्षण किया गया है? कोरबा में राख से आम लोग परेशान हैं। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा, जो नियम का पालन नहीं करते कार्यवाही करते हैं। अब तक 169 पर कार्यवाही की है।

वहीं, विधानसभा में बीते दिन सीजीएमएससी से दवा एवं मेडिकल उपकरण आपूर्ति में लापरवाही का मामला गूंजा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि यहां सालों से जमे अधिकारी वसूली में मशगूल हैं, जिससे सरकारी अस्पतालों में समय पर दवाइयां नही पहुंच पा रही है और लोगों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के वेयर हाउस में पदस्थ सभी प्रभारी प्रबंधकों को उनके मूल विभाग में भेजने की घोषणा सदन में की।

युवा कांग्रेस की “पंचायत चलो-वार्ड चलो” अभियान की शुरुआत:

वहीं, रोजगार दो न्याय दो” महाअभियान के अंतर्गत युवा कांग्रेस की ओर से आज “पंचायत चलो-वार्ड चलो” अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसमें वे आम जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाएंगे मुख्यता 8 पॉइंट को लेकर कांग्रेस हर वार्डों में पहुंचेगी। यह पूरा कार्यक्रम युवा, महिला और किसानों पर केंद्रित रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com