हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 15 वें दिन की कार्यवाही शुरू।
नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा- कोरबा में Fly Ash से आम लोग परेशान
विधानसभा में गूंजा जाति की मात्रा त्रुटि का मुद्दा।
Chhattisgarh Budget Session 2024 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बजट सत्र का सोमवार को 15 वां दिन है। आज विधानसभा में सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने फ्लाई ऐश का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, क्या भौतिक परीक्षण किया गया है? कोरबा में राख से आम लोग परेशान हैं। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा, जो नियम का पालन नहीं करते कार्यवाही करते हैं। अब तक 169 पर कार्यवाही की है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने अरहर, उड़द, मूंग और अन्य दलहन फसलों के लिए केंद्र की जानकारी मांगी। कृषि मंत्री की जगह बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब दिया कि जो आते हैं, उनके लिए खोला जाता है। आवश्यकता होगी तो केंद्र खोला जाए।
जाति की मात्रा त्रुटि का मुद्दा गूंजा :
भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा संभाग में मांझी समुदाय को सामाजिक स्थिति प्रमाण पत्र जारी करने में जाति की मात्रा त्रुटि संबंधी समस्या को लेकर प्रश्न उठाया। उन्होंने कहा, 12 जनजातियों का सुधार हुआ है और हम जल्द ही इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि कई ऐसी जातियां हैं मात्रात्मक त्रुटि के कारण नहीं एसटी और न ही एससी का प्रमाण पत्र मिल पा रहा है। मंत्री बृजमोहन ने कहा, हमारी कोशिश होगी। आप जानते है कि प्रक्रिया क्या होती है।
राज्य सरकार द्वारा लिए कर्ज पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सवाल
सदन में प्रश्नकाल के बाद सीएम विष्णुदेव साय अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 19 के अंतर्गत 23वां वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। इसके अलावा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों के वेतन, भत्ता, पेंशन अधिनियम की अधिसूचना पटल पर रखेंगे। वहीं विधायक संपत अग्रवाल छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लिए गए कर्ज पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सवाल करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।