सतर्कता विभाग के तलब करने पर बोले चरणजीत सिंह चन्नी- अकेला जाऊंगा, चाहे फिर आप मुझे मारें, पीटें...
पंजाब, भारत। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर आज शुक्रवार को यह खबर सामने आई है कि, उन पर विजिलेंस का शिकंजा कस गया है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, चरणजीत सिंह चन्नी आज विजिलेंस के सामने पेश होंगे, क्योंकि उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में राज्य सतर्कता विभाग की ओर से तलब किया है। इस मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की प्रतिक्रिया आई है।
मुझे 20 तारीख को बुलाना था लेकिन उन्होंने मुझे आज बुलाया :
इस दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से अपनी प्रतिक्रिया में जल्दी पेश होने के आदेश को लेकर पंजाब की आप सरकार को निशाने पर लिया और आलाेचना की। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि, ''सतर्कता विभाग को मुझे 20 तारीख को बुलाना था लेकिन उन्होंने मुझे आज बुलाया है जिस दिन सारे दफ्तरों की छुट्टी है। चन्नी को परेशान करने के लिए खास आज के दिन पंजाब सरकार के दफ्तर खुल रहे हैं... मैं वहां अकेला जाऊंगा, चाहे फिर आप मुझे बैठाकर मारें, पीटें। वह मुझे एक दिन जान से भी मार सकते हैं।''
पूछताछ के लिए सतर्कता ब्यूरो के समक्ष पेश होंगे चरणजीत :
विजिलेंस के सामने पेश होने को लेकर इस बारे में राज्य के कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, ''पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को सतर्कता ब्यूरो के समक्ष पेश होने को कहा गया है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।