Punjab Election 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। दिग्गजों नेताओं ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस नेता और राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बरनाला के भदौड़ से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें, पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकन भरा और विपक्ष पर भी हमला बाेला। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि, यह क्षेत्र बहुत बड़ा है और यहां के कई जिले विकास में पिछड़े हुए हैं।
बता दें कि, कांग्रेस नेता और राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दो सीटों भदौड़ (आरक्षित) और चमकौर साहिब से चुनावी मैदान में उतारा है। बीते दिनों कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। जिसमें मुख्यमंत्री चन्नी का नाम भी शामिल था। बता दें, कांग्रेस के उम्मीदवारों की अंतिम सूची चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से दो दिन पहले आई।
चरणजीत सिंह चन्नी ने कही यह बात :
भदौड़ से अपना पर्चा दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, "ये क्षेत्र बहुत बड़ा है और यहां के कई ज़िले विकास में पिछड़े हुए हैं। यहां कैप्टन और बादल साहब भी रहे, लेकिन विकास नहीं हुआ। मुझे इस पूरे क्षेत्र का विकास करना है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भदौड़ सीट से आम आदमी पार्टी से लाभ सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।"
चन्नी के अलावा इन्होंने भी भरा नामांकन :
चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा पंजाब के कई नेताओं ने नामांकन भरा है। पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से अपना पर्चा भरा। इस दौरान अमरिंदर सिंह के साथ पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
शिअद प्रमुख ने दाखिल किया नामांकन :
शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल भी मौजूद रहीं। इसके बाद हरसिमरत कौर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने पंजाब में एक नई सरकार बनाने का मन बना लिया है। लोग दिल्ली से आकर पंजाब के ऊपर राज करना चाह रहे हैं और पंजाब के हित को पीछे व अपने हित को आगे रखना चाह रहे हैं। आज पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जिनका इतिहास और काम लोगों ने देखा है।
आपको बता दें कि, पंजाब में 117 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में 20 फरवरी को मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जबकि 10 मार्च को परिणाम सामने आएंगे। जिसमें स्पष्ट हो पाएगा कि प्रदेश में आखिर किसकी सरकार बनने वाली है। पहले ये मतदान 14 फरवरी को किया जाना था, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के अनुरोध पर इलेक्शन कमीशन ने वोटिंग की तारीख बदल दी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।