राजधानी रायपुर में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक
राजधानी रायपुर में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक Social Media

राजधानी रायपुर में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद (इंटर स्टेट काउंसिल) मीटिंग चल रही है। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज इंटर स्टेट काउंसिल मीटिंग (मध्य क्षेत्रीय परिषद) चल रही है। इस मीटिंग में चारों राज्यों के साथ उनके आंतरिक मुद्दों को लेकर सामंजस्य बनाने पर चर्चा की जाएगी। बैठक के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंच चुके हैं। बैठक नवा रायपुर स्थित एक होटल में होगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुँचकर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार जिस कोऑपरेटिव फेडरलिज्म की बात करती है, इसका उदाहरण आज हम सब इस बैठक में देखेंगे। मप्र के सीएम कमलनाथ कहा, कोऑपरेटिव फेडरलिज्म के बगैर देश चल नहीं सकता। देश की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि केंद्र और राज्य के बीच समन्वय बना रहे। बहुत सारे ऐसे मुद्दे होते हैं, जो केंद्र और राज्य के बीच टकराव का कारण बनते हैं। इससे न केवल देश को हानि होती है, बल्कि देश ठीक ढंग से चल नहीं सकता।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि चार राज्यों के सीएम इस बैठक के लिए आ चुके हैं। बैठक में केंद्र सरकार के साथ राज्यों के बीच और राज्य के आंतरिक मसलों पर चर्चा होगी। पिछली बैठक में लिए गए फैसलों का एक्शन टेकन रिपोर्ट भी इस बैठक में रखी जाएगी और समीक्षा होगी।

रायपुर बैठक में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह समेत अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं एयरपोर्ट पहुँचकर किया। सीएम ने एयरपोर्ट पर बुके देकर सभी का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत भाजपा के नेतागण भी मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com