शहीदों को नेताओं का आखिरी सैल्यूट
शहीदों को नेताओं का आखिरी सैल्यूटPriyanka Sahu -RE

CDS रावत व लिड्डर का आज होगा अंतिम संस्कार- शहीदों को नेताओं का आखिरी सैल्यूट

दिल्ली में CDS जनरल बिपिन रावत एवं ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का अंतिम संस्कार होगा, जिसके चलते आज नेताओं द्वारा शहीदों को आखिरी सैल्यूट किया जा रहा है।
Published on

दिल्ली, भारत। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार होने के कारण देश को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है, क्‍योंकि इस हादसे में भारत केे शौर्य और साहस की पहचान कहे जाने वाले सुधारवादी नायक 'जनरल बिपिन रावत' को खो दिया है, जिससे पूरे देश में शोक की लहर है। अब आज दिल्ली में CDS जनरल बिपिन रावत एवं ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का अंतिम संस्कार होगा, जिसके चलते आज नेताओं का शहीदों को आखिरी सैल्यूट किया जा रहा है।

बरार स्क्वायर में इन नेताओं ने लिड्डर को दी श्रद्धांजलि :

बता दें कि, तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का भी आज अंतिम संस्कार होगा। अभी सुबह के समय उनके पार्थिव शरीर को आर्मी के बेस अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास पर रखा गया, उसके बाद दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान यहां रक्षा मंत्री समेत इन नेताओं ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी।

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में श्रद्धांजलि दी।

  • सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी।

तो वहीं, ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को अंतिम विदाई देने के लिए सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी भी पहुंच चुके हैं एवं CDS जनरल रावत का राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में आज शाम 7:15 बजे किया जाएगा। इससे पहले CDS जनरल बिपिन रावत को आम जनता कारज मार्ग स्थित आवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रद्धांजलि देने के बाद सैन्यकर्मी दोपहर 12:30 से 13:30 बजे के बीच अंतिम विदाई देंगे। इसके बाद पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com