राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। इस लॉकडाउन कारण बहुत से कार्य रुक गए तो, वहीं कुछ कार्य अधूरे रह गए। इन अधूरे कार्यो कार्यो में ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा भी शामिल है। बताते चलें, CBSE बोर्ड के दसवीं (10th) और बाहरवीं (12th) के विद्यार्थियों की कुछ परीक्षाएं लॉकडाउन के चलते रह गई थी। वहीं इन बची हुई परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह की बातें हो रही है। वहीं, अब CBSE बोर्ड की तरफ से एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।
CBSE बोर्ड की आधिकारिक अधिसूचना :
सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड द्वारा सही जानकारी देने के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई। इस अधिसूचना में सभी संबंधितों को CBSE बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन और पासिंग क्राईटेरिया को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे फर्जी नोटिस जारी करने के बारे में सूचित किया है। बोर्ड ने बताया है कि, ये सभी नोटिस पूर्ण रूप से फर्जी है और इन्हे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करके लोग विद्यार्थियों और अभिभावकों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया इन पर भरोसा न करें।
CBSE के सचिव का कहना :
CBSE के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, "बोर्ड ने हाल ही में ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज करके, IT एक्ट के तहत लिंक देकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यदि इस तरह पोस्ट बंद हुए तो इन्हें पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ इस तरह के कदम दोबारा उठाएं जाएंगे।
CBSE की सलहा :
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सार्वजनिक लोगों सहित मीडिया को भी इन अफवाहों पर विश्वास न करने के लिए सूचित किया है। साथ ही बोर्ड ने CBSE जुड़ी खबरों को CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से पोस्ट होने पर भी विश्वास करने की सलाह दी है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए बोर्ड या उसके सोशल मीडिया खातों की आधिकारिक वेबसाइट की जाँच करने की अपील की है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।