CBSE Board 12th 2021 Result : आज देश कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। देश में पिछले दिनों हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि, कोरोना से संक्रमित लोगों का प्रतिदिन का आंकड़ा भी लाखों में सामने आरहा था। ऐसे में देश में पिछले कुछ समय में बहुत से ऐसे जरूरी कामों को भी रोक दिया गया, जिनका रुकना पिछले कई सालों में किसी भी हाल में मुश्किल ही था। इन्हीं में 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा भी शामिल थी। इन परीक्षाओं को रद्द करने के बाद बड़ा सवाल यह उठ रहा था कि, आखिर परिणाम घोषित कैसे किया जाये ? जिसका फैसला अब हो चुका है।
इस तरह तैयार होंगे परिणाम :
दरअसल, पिछले दिनों देश में 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) की 12th की परीक्षा के साथ ही कई राज्यों की बोर्ड भी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। उसके बाद से सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा था कि, आखिर CBSE बोर्ड परिणाम किस तरह तैयार करेगा। वहीं, अब CBSE बोर्ड ने इस सवाल का उत्तर देते हुए बताया है कि, 12th बोर्ड के रिजल्ट किस तरह तैयार किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इस मामले में जानकारी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को दी है। केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, CBSE 12th बोर्ड का रिजल्ट 10th, 11th और 12th में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।
विस्तार से समझें :
सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी में कहा गया है कि, CBSE 12th बोर्ड के स्टूडेंट्स के 10th, 11th के मार्क्स देखे जाएंगे और उनमें से 30-30% वेटेज लेकर और 12th क्लास की परफॉर्मेंस के 40% वेटेज के साथ जोड़ कर तैयार किया जाएगा। सरल शब्दों में समझे तो किसी भी स्टूडेंट्स के 10th और 11th के कुल प्राप्त अंक का 30%-30% और 12th की सालभर की परफॉर्मेंस का 40% हिस्सा लेकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा और यह रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएंगे। हालांकि, जो स्टूडेंट्स परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके लिए परीक्षा देने का भी विकल्प रखा गया है।
केंद्र सरकार की रिपोर्ट :
केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को दी रिपोर्ट में कहा कि, 'स्टूडेंट्स के 10th के 5 में से बेस्ट 3 पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। 11th के सभी थ्योरी पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे और 12th में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म व प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे।' बता दें, इसमें 12th कीपरफॉर्मेंस में यूनिट टेस्ट, मिड टर्म और प्री-बोर्ड एग्जाम के मार्क्स को शामिल किया गया है। इस रिपोर को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार का 12th का रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला स्वीकार कर लिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।