बिजनौर। भारत में जैसे-जैसे राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। वैसे-वैसे ही भारत के अलग-अलग राज्यों से बड़े हादसों की खबरें भी सामने आती जा रही हैं। हाल ही में कई राज्यों से कई दुर्घटनाएं सामने आई थी। वहीं, आज यानि शनिवार को बिजनौर के एक इलाके से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई हैं। जिसके तहत उत्तराखंड के रुड़की जा रही एक कार रस्ते में पहुंच कर दुर्घटना का शिकार हो गई। इस कार में चार लोग सवार थे।
रुड़की जा रही कार हुई दुर्घंटग्रस्त :
दरअसल, बरेली से कलियर शरीफ रुड़की जा रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। यह कार शनिवार की सुबह बरेली से रुड़की जा रही थी। तब ही ये अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। जबकि, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल, ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और बाकि मृत लोगों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
कहां हुआ हादसा :
बरेली से कलियर शरीफ रुड़की जा रही कार बिजनौर के नहटौर इलाके में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस ने कार में से चारों के शव गाड़ी से बाहर निकाले। खबरों के अनुसार, ये दुर्घटना कार के टायर फटने के चलते हुआ। टायर के फटते ही कार जाकर सड़क के किनारे स्थित खाई में गिर गई।
नहीं थम रहा एक्सीडेंट का सिलसिला :
बताते चलें, बीते कुछ दिनों में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ही कई बार घटनायें हो चुकी हैं। ये एक्सीडेंट्स या तो तेज रफ्तार के चलते होते है या फिर लापरवाह ड्राइविंग के चलते। हालांकि, यह हादसा कार का टायर फटने के चलते हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।