आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार जाकर डंपर में घुसी, हादसे में गई तीन मासूमों की जान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत एक कार के आगे चल रहे डंपर में घुसने से बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार जाकर डंपर में घुसी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार जाकर डंपर में घुसीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। भारत के राज्यों में भले ही कोरोना का कहर कम हो गया हो, लेकिन भारत के अलग-अलग राज्यों से हादसों और दुर्घटनाओं की खबरें लगातर सामने आती ही जा रही हैं। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर घटित कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी है। वहीं, आज यानि सोमवार को ही एक बार फिर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत एक कार के आगे चल रहे डंपर में घुसने से बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।

तीन मासूमों की गई जान :

दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ के औरैया के थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र से गुजरने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार और डंपर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे के तहत रफ्तार से आरही कार अपने ही आगे चल रहे डंपर में जाकर घुस गई। इस घटना में तीन मासूमों की जान चली गई। जबकि, चालक सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए सभी लोगों को यूपीडा की एंबुलेंस ने मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में भर्ती कर दिया गया है। बता दें, घ्याल हुए सभी लोगों को जैसे ही अस्पताल लेकर गए सभी का इलाज शुरू हुआ और इलाज के दौरान ही तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल है और फ़िलहाल उनका इलाज जारी है।

घायलों और मरने वालों की पहचान :

बताते चलें, इस हादसे की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव का कार्य शुरू किया। इस हादसे में घायल होने वाले व मृतकों की पहचान बिहार के जिला मधुबनी के थाना लखनौर के पाली गांव निवासी 33 वर्षीय संजय, उनकी 30 वर्षीय पत्नी पुनिया देवी तथा 13 वर्षीय बालक प्रिंस, 7 वर्षीय बच्ची साक्षी और 5 माह के पुत्र कार्तिक के रूप में हुई है। यह सभी एक प्राइवेट कार से गुरुग्राम जा रहे थे। इस हादसे में तीनों बच्चों प्रिंस, कार्तिक और साक्षी की मौत हो गई। संजय गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करते हैं। कार का चालक 35 वर्षीय सीताराम था। यह हादसा एरवाकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 135 पर हुआ। इस हादसे में कार इतनी बुरी तरह टकराई कि, कार के परखच्चे उड़ गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com