केबल ब्रिज टूटने से कई लोग पानी में गिरे
केबल ब्रिज टूटने से कई लोग पानी में गिरेSocial Media

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा- केबल ब्रिज टूटने से कई लोग पानी में गिरे

गुजरात में मोरबी क्षेत्र के माच्छू नदी में आज एक केबल ब्रिज टूटकर गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया, हादसे के समय पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए।
Published on

गुजरात, भारत। देशभर में हादसों व घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन कुछ ना कुछ बड़े बड़े हादसे व अनहोनी जैसी घटनाएं हो रही है। इस बीच आज रविवार को गुजरात राज्‍य से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है कि, यहां मोरबी क्षेत्र के मच्छू नदी में अचानक से केबल ब्रिज टूटकर गिर गया।

हादसे के वक्‍त 400-500 लोग मौजूद थे :

बताया जा रहा है कि, गुजरात के मोरबी क्षेत्र के मच्छु नदी में केबल ब्रिज गिर जाने की घटना आज रविवार को शाम के समय हुई है और जिस वक्‍त हादसा हुआ, उस दौरान पुल पर करीब 400-500 लोग मौजूद थे। ऐसे में पुल के ऊपर खड़े बड़ी संख्‍या में लाेग नदी में डूब गए। कई लोगों के घायल होने की आशंका है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। तो वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया। रेस्क्यू टीमों ने कई लोगों को नदी से निकालकर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। सभी लोगों को जल्द से जल्द नदी से बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।

हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख :

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर कहा, ''मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज गिरने की त्रासदी से मुझे गहरा दुख हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।''

मोरबी दुर्घटना के संबंध में PM मोदी ने की बात :

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात CM और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

मोरबी में हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जानकारी के मुताबिक, मच्छु नदी (Machchhu river) पर बना यह पुल दिवाली के बाद गुजराती नए साल पर ही मरम्मत के बाद थोड़े ही दिन पहले ही आम लोगों के लिए दोबारा खोला गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com