बिजनेस लीडर तुलसी तांती का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
राज एक्सप्रेस। एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के फाउंडर तुलसी तांती (Tulsi Tanti) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, तुलसी तांती का निधन हो गया है। बता दें, 1 अक्टूबर को देर रात कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि, कार्डियक अरेस्ट की वजह से तांती का निधन हुआ है, तुलसी तांती की उम्र 64 साल थी।
कंपनी ने जारी किया बयान:
कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "इस मुश्किल समय में अनुभवी निदेशक मंडल और वरिष्ठ प्रबंधन टीम तांती की विरासत को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। सुजलान एनर्जी इस समय राइट्स इश्यू के जरिये 1,200 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की तैयारियों में लगी हुई है।"
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि, "तुलसी तांती राइट्स इश्यू से संबंधित मसलों पर कई बैठकों में हिस्सा लेने के बाद अहमदाबाद से पुणे स्थित अपने घर लौट रहे थे। उसी समय रास्ते में यह दुखद घटना घट गई। तांती को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र का दिग्गज कारोबारी माना जाता था।"
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "तांती एक अग्रणी व्यवसायी थे, जिन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के प्रयासों को मजबूत किया। उनके असामयिक निधन से दुखी हूं। परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"
जानकारी के लिए बता दें कि, बीते सितंबर माह में ही सुजलॉन एनर्जी के निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। राइट्स इश्यू होने से इन शेयरों को खरीदने का अधिकार मौजूदा शेयरधारकों को ही होगा। कंपनी दो रुपये के फेस वैल्यु वाले 240 करोड़ शेयरों की पेशकश पांच रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।