गुरदासपुर में पाकिस्तानी तस्करों से BSF की मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तान तस्करों की कोशिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया। आज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित डेरा बाबा नानक सेक्टर में चंदू वडाला पोस्ट के पास पाकिस्तानी तस्करों व बीएसएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। जवान को उपचार के लिए अमृतसर शिफ्ट कर दिया गया है। घटनास्थल से बीएसएफ ने गुरदासपुर (Gurdaspur) के चंदू वडाला चौकी से 47 किलोग्राम हेरोइन (Heroin), हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि, तड़के सीमा पर हलचल देखकर वहां तैनात बीएसएफ जवानोंं ने जांच शुरू कर और भारत की सीमा में घुस रहे लोगों को रुकने को कहा। इस पर घुसपैठियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद काफी देर दोनोंं पक्षाें में मुठभेड़ देखने को मिली। इसके बाद सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
बीएसएफ डीआईजी ने कही यह बात:
इस मामले पर बीएसएफ ने अपने बयान में कहा कि, आज सुबह करीब 5.15 बजे बीएसएफ के जवान ने बाड़ के पास हलचल देखी, तब पाकिस्तानी तस्करों पर फायरिंग कर दी। पाकिस्तान तस्करों ने भी जवाब में फायरिंग की। गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया, उसकी हालत अब स्थिर है। उन्हें अमृतसर शिफ्ट कर दिया गया है।
बीएसएफ के डीआईजी ने बताया कि, मौके पर सर्च के दौरान बीएसएफ को 47 पैकेट हेरोइन बरामद हुई, जिनका वजह करीब 47 किलो से ज्यादा होगा। इसी के साथ 7 पैकेट अफीम, 2 पिस्तौल (एक इटालियन मेड तथा एक चाइनीज मेड), एके 47 की 4 मैग्जीन तथा 74 राउंड, 44 राउंड .3 एमएम पिस्तौल तथा इटली मेड बरेटा पिस्तौल के 12 कारतूस बरामद हुए हैं।
बीएसएफ डीआईजी ने आगे कहा है कि, अभी और ज्यादा जानकारी के लिए इंतजार करना होगा। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान (Punjab Election) होने हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विधानसभा चुनाव में ड्रग्स और नशा एक बड़ा मुद्दा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।