क्या होता है नार्को टेस्ट?
क्या होता है नार्को टेस्ट?Raj Express

बृजभूषण शरण सिंह Narco Test के लिए तैयार, जानिए क्या होता है नार्को टेस्ट?

न्यायालय में नार्को टेस्ट की रिपोर्ट्स मान्य नहीं की जाती, लेकिन किसी व्यक्ति को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के लिए इस टेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
Published on

Wrestler's Protest : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) और महिला पहलवानों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के चलते माहौल गरमाया हुआ है। महिला पहलवानों (Women Wrestlers) ने बृजभूषण पर यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया है, जिसके बाद से ही वे कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इस बीच अब बृजभूषण शरण सिंह ने इस मामले में एक बड़ा बयान देकर सबको हैरान कर दिया है। बता दें कि बृजभूषण ने सोशल मीडिया पर नार्को टेस्ट (Narco Test) करवाने के लिए हामी भरी है। लेकिन उन्होंने यह शर्त रखी है कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) को भी उनके साथ टेस्ट कराना होगा। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि नार्को टेस्ट क्या होता है?

क्या है नार्को टेस्ट?

नार्को टेस्ट को नार्को एनालिसिस टेस्ट भी कहा जाता है। इसका उपयोग मुख्यरूप से आपराधिक मामलों की जाँच करने के लिए किया जाता है। इस टेस्ट के दौरान व्यक्ति पूरी तरह समोहन की स्थिति में चला जाता है। जिसके बाद उससे सवाल किए जाते हैं। इस दौरान व्यक्ति सोचने समझने की स्थिति में नहीं होता। हालाँकि न्यायालय में नार्को टेस्ट की रिपोर्ट्स मान्य नहीं की जाती, लेकिन किसी व्यक्ति को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के लिए इस टेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

कैसे किया जाता है नार्को टेस्ट?

नार्को टेस्ट करने वाली टीम में साइकोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट के साथ ही पूरा स्टाफ मौजूद होता है। इस दौरान व्यक्ति को सबसे पहले एनेस्थीसिया दिया जाता है और फिर जब वह सम्मोहित हो जाता है तो उससे सवाल किए जाते हैं।

नार्को टेस्ट के नुकसान

विशेषज्ञ बताते हैं कि इस टेस्ट को करने के बाद उक्त व्यक्ति में कई समस्याएँ देखने को मिलती हैं। वह व्यक्ति चिंता और चिड़चिड़ापन जैसी समस्या से जूझने लगता है। इसके अलावा कई मामलों में कुछ समय के लिए उसकी याददाश्त पर भी इसका असर होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com