पटना। एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान का कहना है, ''...वह कल से अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी जब बिहार में चुनावी रैलियां शुरू कर रहे हैं तो उनकी पहली रैली जमुई में होगी।
BJP Election Campaign : मेरठ, उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव के लिए मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहा, 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मैंने अपनी चुनावी रैली मेरठ से शुरू की थी और 2024 में फिर पहली रैली मेरठ से कर रहा हूं। 2024 का लोकसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है'' लेकिन यह भारत का विकास करने और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में डॉ. पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने गठबंधन की घोषणा की। गठबंधन में प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी और राष्ट्रीय उदय पार्टी जैसी अन्य पार्टियां भी शामिल हैं।
नादिया, पश्चिम बंगाल। ईडी के समन पर कृष्णानगर से टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने कहा, भारत के लोग देख रहे हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कृष्णानगर के लोग देख रहे हैं। हर बार जब केंद्रीय जांच एजेंसी मेरे पीछे आती हैं, मेरे वोट बढ़ रहे हैं।
Sandeshkhali Violence : शेख शाहजहां के भाई शेख आलमगीर और मफुजर मोल्ला को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के बशीरहाट कोर्ट में सीबीआई ने पेश किया।
पुणे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी और एनसीपी नेता सुनेत्रा पवार ने बारामती लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के रूप में घोषणा की, एनसीपी-एससीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले का कहना है, "मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है, बल्कि उनकी मानसिकता और नीतियां है। आपने मुझे पिछले 18 वर्षों से राजनीति में देखा है, मैंने कभी किसी पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की।
नादिया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, क्या आप लोगों ने देखा कि महुआ मोइत्रा के साथ क्या हुआ? सिर्फ इसलिए कि वह संसद में बोलती हैं। आप लोगों को महुआ मोइत्रा को जिताना है और बंगाल की सभी 42 सीटों पर टीएमसी को भी जिताना है...बंगाल का मतलब है" केवल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कोई नहीं...''
Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नौवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में इकलौते उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल का नाम है, जिसे बीजेपी ने राजस्थान के भीलवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से टिकिट दी है।
BJP Election Campaign : मेरठ, यूपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अरुण गोविल के साथ लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
INDIA Block MahaRally : दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन इंडिया ब्लॉक की महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। उनका कहना है, ''महागठबंधन की यह महारैली लोकतंत्र को बचाने और लोगों को यह बताने के लिए है कि केंद्र सरकार कैसे तानाशाही को बढ़ावा दे रही है''
INDIA Block MahaRally : दिल्ली। रामलीला मैदान में महारैली से AAP मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''21 मार्च के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि एक मौजूदा सीएम को क्यों गिरफ्तार किया गया है लेकिन बात सिर्फ अरविंद केजरीवाल की नहीं है। दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार करने से पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था...ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग से लोकतंत्र पर हमला हो रहा है''
INDIA Block MahaRally : दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत गठबंधन की रैली के लिए रामलीला मैदान पहुंचे। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य भारतीय गठबंधन नेता दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली में मौजूद।
INDIA Block MahaRally : दिल्ली। एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार भारत गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे।
Bharat Ratna 2024 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे।
रायपुर। दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया अलायंस की रैली पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, हमने शुरुआत में ही कहा था कि यह वंशवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. यह रैली किसके समर्थन में है? वह जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं, वे उस व्यक्ति के समर्थन में यह रैली कर रहे हैं। इस देश की जनता देख रही है... और वे 4 जून को इसका परिणाम देंगे।
पंचकुला। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, 10 साल में यह पहली बार है कि देश विकास की ओर बढ़ रहा है, समस्याएं हल हो रही हैं, बुनियादी ढांचे का तीव्र गति से विकास हुआ है, दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है, और गरीबों तक लाभ पहुंचाया गया है। यह सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए लगातार काम कर रही है... पीएम नरेंद्र मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम बनाने में हरियाणा बड़ी भूमिका निभाएगा...''
INDIA Alliance 'Maha Rally' : दिल्ली। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती इंडिया अलायंस की 'महारैली' में शामिल होने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचीं।
दिल्ली। इंडिया ब्लॉक की 'महारैली' से पहले बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, वे परिवार का मतलब नहीं समझते हैं। आपको अपने परिवार की जिम्मेदारी लेनी होगी। अब, उनके पास कोई अन्य एजेंडा नहीं है। जब से चुनावी बांड का मुद्दा सामने आया है, लोगों को भाजपा यानी 'भ्रष्ट जनता पार्टी' का असली चेहरा पता चल गया है। यह पार्टी भ्रष्ट लोगों की है... सभी भ्रष्ट लोग अब बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. तो यह 'भ्रष्टाचार जनता पार्टी' बन गई है।
दिल्ली। आज इंडिया ब्लॉक की रैली पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "यह 'लोकतंत्र बचाओ' रैली नहीं है बल्कि असल में यह 'परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ' रैली है।
India Block Rally : दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को इंडिया ब्लॉक की 'लोकतंत्र बचाओ रैली' के मद्देनजर एक यातायात सलाह जारी की है। इसमें कहा है कि शहर में वाहनों की आवाजाही छह घंटे के लिए नियंत्रित की जाएगी। यातायात परामर्श मे कहा गया है कि, 31 मार्च 2024 को रामलीला मैदान में राजनीतिक रैली के मद्देनजर यातायात प्रभावित रहेगा। कृपया यातायात एडवाइजरी का पालन करें।
Jammu-Srinagar National Highway 44 Closed : रामबन, जम्मू-कश्मीर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 महाद दल और किश्तवाड़ पथार में मिट्टी खिसकने और पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध है।
दिल्ली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान में आंखों पर पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। रामलीला मैदान में मौजूद इंडिया ब्लॉक की रैली पर पंजाब के मंत्री और AAP नेता हरजोत सिंह बैंस ने कहा, ''बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश में तानाशाही फैला रही है...अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. सभी पार्टियां इंडिया अलायंस के लोग भाजपा के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए रामलीला मैदान में एकत्र हो रहे हैं।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।