दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और अन्य नेताओं से मुलाकात की।
जम्मू-कश्मीर। पुंछ जिले में जवानों को ले जा रहे सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 22 दिसंबर शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
दिल्ली: डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई का नया अध्यक्ष चुने जाने पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, "हमने महिला अध्यक्ष की मांग की थी। अगर अध्यक्ष महिला होगी तो उत्पीड़न नहीं होगा लेकिन, पहले भी महिलाओं की भागीदारी नहीं थी और आज आप सूची देख सकते हैं, एक भी महिला को पद नहीं दिया गया। हम पूरी ताकत से लड़े थे लेकिन यह लड़ाई जारी रहेगी। नई पीढ़ी के पहलवानों को लड़ना होगा। इसी के साथ साक्षी मालिक ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया है।
दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित दी गई है।
दिल्ली। आप नेता संजय सिंह को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के तहत सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह की जमानत अर्जी पर फैसला टाल दिया। कोर्ट को कल फैसला सुनाना है। संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
कोझिकोड, केरल। युवा कांग्रेस के मार्च में हुई हिंसा को लेकर केरल पुलिस द्वारा विपक्षी नेता सतीसन के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने पर केरल विधानसभा के एलओपी और कांग्रेस नेता वीडी सतीसन ने कहा, उन्होंने मेरे खिलाफ मामला शुरू किया है। मुख्यमंत्री मुझे धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, कोई समस्या नहीं है... वे युवाओं को जेल भेज रहे हैं। जब वे कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ के युवाओं को जेल भेज रहे हैं, तो हम उनके साथ हम भी जाएंगे पिछले कई हफ्तों से वे हमारे युवाओं पर बेरहमी से हमला कर रहे हैं."
दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 22 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भाषण दिया था। जिसमें उन्हें (पीएम को) 'जेबकतरा' कहा गया था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारत निर्वाचन आयोग को 8 सप्ताह के भीतर मामले पर निर्णय लेने का निर्देश दिया।
दिल्ली। संसद सुरक्षा चूक मामले के बाद गृह मंत्रालय ने संसद सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के हाथों में सौंप दी गई है। दिल्ली पुलिस अभी तक संसद की सुरक्षा संभाल रहे थे।
छत्तीसगढ़। भाजपा नेता किरण सिंह देव छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज समेत तीन और कांग्रेस सांसद लोकसभा से निलंबित।
दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के लिए गुरूवार को चुनाव था। इसमें संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
दिल्ली। राज्यसभा ने दूरसंचार सेवाओं और दूरसंचार नेटवर्क के विकास, विस्तार और संचालन के साथ-साथ स्पेक्ट्रम के असाइनमेंट से संबंधित कानून में संशोधन और समेकित करने के लिए दूरसंचार विधेयक, 2023 को ध्वनि मत से पारित कर दिया।
तमिलनाडु। राज्यपाल ने सीएम एमके स्टालिन की सिफारिश को मंजूरी दे दी और के पोनमुडी द्वारा पहले सौंपे गए उच्च शिक्षा विभाग को पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री आर.एस. राजकन्नप्पन को सौंप दिया। आय से अधिक संपत्ति के मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने के. पोनमुडी को 3 साल की सजा सुनाई। पोनमुडी और उनकी पत्नी पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
दिल्ली। आप नेता संजय सिंह को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के तहत सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
दिल्ली। संसद सुरक्षा उल्लंघन के आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट से ले जाया जा रहा है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों आरोपियों की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 15 दिन की और कस्टडी रिमांड दे दी है।
बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया के महाबोधि मंदिर में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की।
दिल्ली। उच्च न्यायालय ने कथित ठग सुकेश चन्द्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईसीआईआर (एफआईआर) और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र को रद्द करने की मांग वाली अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया।
दिल्ली। लोकसभा ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023 पारित किया।
हरियाणा। खाप ने बैठक में कहा, कल्याण बनर्जी ने उनका (उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़) और देश के किसानों का मजाक उड़ाया। एक पुरानी पार्टी के नेता वीडियो शूट कर रहे थे...जब तक ये दोनों देश से माफी नहीं मांग लेते खाप पंचायत जारी रहेगी।
तमिलनाडु। सीएम एमके स्टालिन थूथुकुडी पहुंचे। वह यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे।
दिल्ली। मिमिक्री विवाद को लेकर बीजेपी नेताओं ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Parliament Security Breach : संसद सुरक्षा चूक मामले के आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। आरोपी मनोरंजन, अमोल, सागर और नीलम की सात दिन की हिरासत आज, गुरुवार को खत्म हो रही है।
दिल्ली। बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास बिल्डिंग में आग लगने की घटना। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
देहरादून। राज्य में यूसीसी के कार्यान्वयन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यूसीसी समिति अगले साल तक अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके बाद हम इसके कार्यान्वयन के लिए आगे बढ़ेंगे।
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुरुवार 21 दिसंबर को अहमदाबाद में भारतीय विज्ञान सम्मेलन में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
दिल्ली। चुनाव आयोग ने राजनेताओं से सार्वजनिक भाषणों में विकलांग व्यक्तियों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। आयोग का कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल के सदस्यों और उनके उम्मीदवारों द्वारा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल विकलांग लोगों के अपमान के रूप में समझा जा सकता है।
दिल्ली में जारी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का चुनाव जारी।
दिल्ली। कांग्रेस पार्टी जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में अपना मुख्यालय नए भवन में स्थानांतरित करेगी। नए मुख्यालय को इंदिरा भवन कहा जाएगा।
दिल्ली। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की।
दिल्ली। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, एचडी कुमारस्वामी और एचडी रेवन्ना के साथ दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की।
दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023' लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए रखा गया।
तमिलनाडु। डीएमके नेता एनआर एलांगो ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि के पोनमुडी को रिहा कर दिया जाएगा।" बता दें कि, मद्रास हाईकोर्ट ने उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी को तीन साल की सजा सुनाई है।
दिल्ली। संसद सुरक्षा उल्लंघन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा- उन्हें (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) को पहले सदन (लोकसभा, राज्यसभा) में आकर बोलना चाहिए, इसके बजाय वह बाहर बोल रहे थे। ये वाकई निंदनीय है। आपको बताना चाहिए कि यह (संसद सुरक्षा उल्लंघन) क्यों हुआ। हम लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति से बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि हमें बोलने की अनुमति दी जाए और हम कुछ तथ्य देंगे।
दिल्ली। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, पीएम को संसद सुरक्षा उल्लंघन पर बोलना चाहिए। संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन में निलंबित सांसदों के साथ गए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर बयान की मांग की।
दिल्ली। मिमिक्री विवाद को लेकर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, कल्याण बनर्जी की को रोकने की जगह राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे थे। यह करके राहुल गाँधी ने एक और निचला स्तर पार कर दिया है।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर जिसे अब एक्स के रूप में जाना जाता है डाउन हो गई है।
उत्तर प्रदेश। बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, संसद में हाल ही में हुई सुरक्षा में सेंध भी अच्छी नहीं है। यह बेहद गंभीर और चिंता का विषय है. ऐसे में हमें मिलकर संसद की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। एक-दूसरे पर दबाव डालने से काम नहीं चलेगा। आरोपियों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई बहुत जरूरी है।
तमिलनाडु। मद्रास उच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी को 3 साल की साधारण कारावास की सजा सुनाई । अदालत ने पोनमुडी और उनकी पत्नी पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया क्योंकि वर्तमान में उनके पास उच्च शिक्षा विभाग का प्रभार है।
नेपाल। नोटिस जारी करते हुए, नेपाल एयरलाइंस कॉरपोरेशन ने अपने दो एमए-60 और तीन वाई-12 ई विमानों की बिक्री के लिए "जैसा है जहां है" के आधार पर बोलीदाताओं को बुलाया है। रखरखाव की उच्च लागत के कारण विमान को "सफेद हाथी" भी करार दिया गया है।
दिल्ली। उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है जिसमें चुनाव प्रक्रिया के दौरान परिणामों को प्रभावित करने के लिए झूठे और अपमानजनक भाषणों के मामलों के निवारण के लिए एक केंद्र और अन्य को निर्देश देने की मांग की गई है।
कश्मीर। श्रीनगर में 'चिल्ला-ए-कलां' के रूप में शीत लहर जारी है। यह शीत लहर 40 दिनों की तक कश्मीर में सक्रीय रहेगी।
दिल्ली। एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को RS के चैंबर में बैठक के बाद संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकालेंगे। संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर सरकार की चुप्पी को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा।
दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति मामले में उन्हें जारी किए गए ईडी समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ईडी का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ईडी को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपनी जिंदगी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जी है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
केरल। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, अब तक केरल में कोविड19 के 300 नए सक्रिय मामले और 3 मौतें दर्ज की गईं। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2669 है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।