दिल्ली। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने शुरुआती दलीलें सुनने के बाद के कविता की जमानत पर बहस 4 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी।अदालत ने वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से यह तय करने को कहा कि वह अंतरिम या अंतिम जमानत पर बहस करना चाहते हैं या नहीं।
पाकिस्तान। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा को निलंबित कर दिया।
मध्य प्रदेश। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अचानक तबियत बिगड़ गई है। जिसकी वजह से उनकी आयोजित होने वाली सभी कथाएं स्थगित कर दी गई है।
दिल्ली। भाजपा ने चुनाव आयोग से "मैच फिक्सिंग" टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट बीआरएस नेता के कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगी। सुनवाई दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। के कविता मामले की सुनवाई राउज़ एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) कावेरी बावेजा करेंगी।
Surat Corporate Summit 2024 : गुजरात। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर गुजरात के सूरत हवाई अड्डे पर पहुंच गए है। वह यहां सूरत कॉरपोरेट समिट 2024 में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश। सुप्रीम कोर्ट ने भोजशाला के ASI सर्वे पर रोक लगाने की मुस्लिम पक्ष की याचिका को ख़ारिज कर दिया है।
दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर सुनवाई हो रही है, जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में हिंदू प्रार्थनाओं की अनुमति देने वाली निचली अदालत के फैसले की पुष्टि की गई है।
Excise Policy Case : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश देने की मांग की है और कहा है कि फिलहाल हिरासत में और पूछताछ की जरूरत नहीं है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ईडी की ओर से पेश हो रहे हैं।
दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट में लाए गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- 'पीएम जो कर रहे हैं वह देश के लिए अच्छा नहीं है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड अवधि खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया।
दिल्ली विधानसभा में आज 'दिल्ली के मुख्यमंत्री की बेबुनियाद गिरफ्तारी और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी' पर चर्चा होगी।
एसजी तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, आयकर विभाग लोकसभा चुनाव के बाद तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से 1700 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोई कदम नहीं उठाएगा ताकि "किसी भी राजनीतिक दल को कोई समस्या न हो"
BJP Election Canifesto Committee Meeting : दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भाजपा मुख्यालय में भाजपा चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे।
Lok Sabha 2024 : पीएम मोदी 2 अप्रैल को उत्तराखंड के रुद्रपुर और राजस्थान के कोटपुतली में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। 6 अप्रैल को पीएम यूपी के सहारनपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे और गाजियाबाद में रोड शो भी करेंगे। पीएम 9 अप्रैल को पीलीभीत और 16 अप्रैल को मुरादाबाद में सार्वजनिक रैली करेंगे।
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक की 90वीं वर्षगांठ पर स्मारक सिक्का जारी किया।
दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की हिरासत खत्म होने पर आज अदालत में पेश किया जाएगा।
केरल बनाम केंद्र : सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में केरल सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें केंद्र को उधार लेने की सीमा प्रतिबंधों में ढील देने का निर्देश देने की मांग की गई थी। उच्चतम न्यायालय ने केरल सरकार के मुकदमे को पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ के पास भेज दिया।
West Bengal Storm : बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में अचानक आए तूफान और उसके कारण हुई ओलावृष्टि से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल में प्रभावित लोगों से मुलाकात की और प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
Assam Heavy Storm : भारी बारिश और तूफान के कारण असम में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलटने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। नाव से 20 लोगों को बचाया गया।
Chhindwara Mayor Vikram Ahake Joins BJP : छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके ने कांग्रेस छोड़ी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी और एमपी के सीएम मोहन यादव के काम से प्रभावित होकर मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। मैं उनका आभारी हूं. छिंदवाड़ा के मेयर और भाजपा नेता विक्रम अहाके का कहना है कि इस बार छिंदवाड़ा में कमल जरूर खिलेगा।
छत्तीसगढ़। एसपी सुकमा किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि, सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है. शव और हथियार बरामद कर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।