Breaking News Live Updates
Breaking News Live UpdatesRaj Express

Breaking News : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 39 प्रत्याशियों की सूची जारी, राहुल गांधी वायनाड से उम्मीदवार

Congress Candidate First List For Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वायनाड सीट से चुनाव लडेंगे। भूपेश बघेल को राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है। इस सूची में 15 सामान्य और 24 SC-ST वर्ग के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वायनाड सीट से चुनाव लडेंगे। भूपेश बघेल को राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है।

  • 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग।

  • 24 उम्मीदवार SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक ।

  • 12 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु ।

  • 8 उम्मीदवार 50-60 आयु वर्ग।

  • 12 लोग 61-70 आयु वर्ग। 

  • 7 उम्मीदवार 71-76 आयु वर्ग ।

लोकसभा चुनाव-2024 उम्मीदवारों की पहली सूची :

Congress Candidate First List For Loksabha Elections 2024
Congress Candidate First List For Loksabha Elections 2024Raj Express

NIA ने शिवमोग्गा ISIS साजिश मामले में एक और आरोपी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

Shivamogga ISIS Conspiracy Case : दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिवमोग्गा ISIS साजिश मामले में एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया, दो अन्य के खिलाफ अतिरिक्त आरोप जोड़े।

कांग्रेस द्वारा दायर याचिका आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने किया ख़ारिज

आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) ने कांग्रेस पार्टी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आयकर विभाग द्वारा उनके बैंक खातों की वसूली और फ्रीजिंग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

कांग्रेस की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक ने आदेश को 10 दिनों के लिए स्थगित रखने का अनुरोध किया ताकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ((,INC) उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सके। हालाँकि, पीठ ने यह कहते हुए इसे अस्वीकार कर दिया कि हमारे सामने ऐसा कोई प्रावधान या प्रार्थना नहीं है।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गोधरा में गणेश मंदिर में की पूजा

Bharat Jodo Nyay Yatra : गुजरात। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गुजरात के गोधरा में गणेश मंदिर में पूजा की।

शिवमहापुराण सुनने के लिए कुछ ही देर में कुंबेश्वर धाम रवाना होंगे पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, मध्य प्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3:30 बजे पहुंचेंगे कुंबेश्वर धाम पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा की जा रही शिवमहापुराण की कथा में होंगे शामिल

UCC के लिए मुझे धन्यवाद दे रही थीं हमारी मुस्लिम बहनें - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

काठगोदाम,नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद नैनीताल के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमारी मुस्लिम बहनें जो यहां आई हैं, समान नागरिक संहिता (UCC) के लिए मुझे धन्यवाद दे रही थीं, मैं उत्तराखंड सरकार को समर्थन देने के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मध्य प्रदेश के महू में आर्मी वॉर कॉलेज का किया दौरा

Ambassador Eric Garcetti visits Army War College : भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मध्य प्रदेश के महू में आर्मी वॉर कॉलेज का दौरा किया है। राजदूत गार्सेटी ने कहा कि, मैंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू में भारत के कुछ सैन्य नेताओं और शिक्षकों के साथ यूएस-इंडिया रक्षा रणनीति और विदेश नीति निर्माण पर एक शानदार चर्चा की। एक सुरक्षित, स्वतंत्र और खुले इंडो पैसिफिक के लिए हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता पहले से कहीं अधिक मजबूत है।

'महागठबंधन' ने MLC चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

बिहार। 'महागठबंधन' ने MLC चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी सहित राजद के 4 सदस्यों और सीपीआई (ML) के 1 सदस्य को उम्मीदवार घोषित किया गया।

'महागठबंधन' ने MLC चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
'महागठबंधन' ने MLC चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कीRaj Express

डिब्रूगढ़ पुलिस ने केंद्रीय डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक निपेन दास को किया गिरफ्तार

Jail Superintendent Nipen Das Arrested : असम। डिब्रूगढ़ पुलिस ने केंद्रीय डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक निपेन दास को गिरफ्तार कर लिया, इसकी पुष्टि डिब्रूगढ़ के एसपी वीवीआर रेड्डी ने की है। 17 फरवरी को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृत पाल सिंह की हिरासत से मोबाइल फोन और एक जासूसी कैमरे सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।

Jail Superintendent Nipen Das Arrested : असम। सेंट्रल डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक निपेन दास की गिरफ्तारी पर एसपी डिब्रूगढ़ राकेश रेड्डी ने बताया कि, कुछ दिन पहले जेल के अंदर तलाशी ली गई थी, जेल परिसर में हमें मोबाइल फोन, कीपैड के साथ रिमोट और अन्य डिवाइस मिले। उस मामले के आधार पर, हमने एक जांच शुरू की है और हमने कुछ तकनीकी डेटा भी एकत्र किया है... हमने पाया कि जेल अधिकारियों, विशेष रूप से अधीक्षक और अन्य लोगों के बीच सांठगांठ है, और इस कारण से हमने एक नया मामला दर्ज किया है और उसे (निपेन दास) आज गिरफ्तार कर लिया है।

Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि के जुलूस के दौरान कई बच्चों को करंट लगने से मौत

Mahashivratri 2024 : राजस्थान। कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक जुलूस के दौरान कई बच्चों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

CBI टीम ने शेख शाहजहां के आवास पर जांच के दौरान के व्यक्ति को लिया हिरासत में

पश्चिम बंगाल। सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की टीम ने उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में शेख शाहजहां के आवास पर अपनी जांच के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

Breaking News : सुधा मूर्ति जाएंगी राज्यसभा, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मनोनीत

दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नामित किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान बहुत बड़ा और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति एक है।" हमारी 'नारी शक्ति' का सशक्त प्रमाण, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।

शेख शाहजहां मेडिकल जांच के लिए पहुंचे कोलकाता के अस्पताल

पश्चिम बंगाल। शेख शाहजहां को मेडिकल जांच के लिए CBI की टीम कोलकाता के ईएसआई अस्पताल लेकर आई।

National Creators Award 2024 : PM मोदी ने कबिता सिंह को खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का दिया पुरस्कार

National Creators Award 2024 : दिल्ली। पहले राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कबिता सिंह (कबिताज़ किचन) को खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार प्रदान किया।

Free Bus Service in Bhopal : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल में फ्री बस सेवा

International Women's Day : मध्य प्रदेश। भोपाल में महिला दिवस पर कल यानी 8 मार्च को महिलाओं को 'शहर सरकार' ने बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार को दिनभर महिलाएं रेड बस (सिटी बस) में फ्री में सफर कर सकेंगे। नगर निगम के 368 बसों में यह सेवा लागू किया गया है जिसमें बैठ कर आप शहर के किसी भी कोने में आना जाना कर सकते हैं।

Bharat Jodo Nyay Yatra : भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात के दाहोद से शुरू

Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' गुजरात के दाहोद से फिर शुरू हुई।

Puducherry Closed : नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर आज पांडुचेरी बंद

Puducherry Closed : पुडुचेरी। नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर विपक्षी दलों ने एक दिन के बंद का ऐलान किया है। पुडुचेरी में 9 वर्षीय लड़की का शव लापता होने के तीन दिन बाद 5 मार्च को घर के पास एक नाले में मिला था।

आज दिल्ली और पंजाब सीएम करेंगे लोकसभा अभियान की शुरुआत

AAP Lok Sabha Campaign : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लोकसभा अभियान की शुरुआत करेंगे। दोनों सीएम पार्टी नेताओं और घोषित उम्मीदवारों की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में लोकसभा अभियान की शुरुआत करेंगे।

Bengaluru Water Crisis : KWSSB ने कार धोने और बागवानी के लिए पीने के पानी के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध

Water Crisis in Bengaluru : कर्नाटक जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने कार धोने, बागवानी, निर्माण, पानी के फव्वारे और सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए पीने के पानी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

CM मोहन यादव ने पत्नी के साथ महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर में की पूजा

Mahashivratri 2024 : उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी पत्नी के साथ महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम मोहन यादव ने कहा, मैंने बाबा महाकाल से आशीर्वाद मांगा है कि सभी पर कृपा हो। मैं अपनी तरफ से देश के लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं।

International Women's Day पर पीएम मोदी ने किया LPG की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान

International Women's Day : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने एलपीजी की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। उन्होंने X पर पोस्ट किया कि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ! महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

ED Raids : कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में कई स्थानों पर ED की छापेमारी

ED Raid in West Bengal : पश्चिम बंगाल । शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में ईडी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com