Tata Group to set up semiconductor processing plant in Assam with an investment of Rs 40,000 CR : टाटा ग्रुप 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से असम में सेमीकंडक्टर प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेगा। यह जानकारी असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर दी है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा है कि "टाटा ग्रुप ने 40,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ असम में सेमीकंडक्टर प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए आवेदन जमा किया है। यह एक गेम-चेंजर साबित होगा। इसके लिए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया है।
''It is unfortunate that Brijbhushan Sharan Singh is in Parliament, but Mahua Moitra was expelled - Aam Aadmi Party spokesperson Priyanka Kakkar : महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन पर आम आदमी पार्टी (AAP ) की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि , ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बृजभूषण शरण सिंह संसद में हैं, लेकिन महुआ मोइत्रा को निष्कासित कर दिया गया है। यह बीजेपी की साजिश है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में एमपी कांग्रेस की समीक्षा बैठक हो रही है। एमपी से बैठक में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह,कांतिलाल भूरिया, गोविन्द सिंह, ओमकार सिंह मरकाम, कमलेश्वर पटेल और मीनाक्षी नटराजन और अन्य लोग मौजूद हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं।
मध्यप्रदेश में BJP विधायक दल की बैठक सोमवार को 7 बजे होगी। विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा। विधायक जिसे विधायक दल का नेता चुनेंगे वही मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री होगा।
कैश फॉर क्वेरी से घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा से सदस्यता समाप्त हो गई है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद उनका निष्कासन प्रस्ताव पेश हुआ था। संसद में वोटिंग के बाद निष्कासन का फैसला हुआ।
सदन में हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स पैनल की रिपोर्ट आज सदन में पेश हो सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। जिसमें राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के द्वारा चुनाव खर्च को नियंत्रित करने और मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि यह एक नीति-आधारित मुद्दा है। इस याचिका पर विचार करने से कोर्ट ने इंकार कर दिया है।
PM मोदी ने देहरादून में रोड शो किया है। देहरादून में आज दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का कहना है, मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने 'वस्त्रहरण' शुरू कर दिया है और अब आप 'महाभारत का रण' देखेंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जम्मू-कश्मीर में बनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने देश के सबसे उपेक्षित हिस्सों- जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों को देश के विकास का फोकस केंद्र बनाया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को देश का ताज बनाया।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उनका कहना था कि दुनिया भर में सर्वोत्तम प्रौद्योगिकियां और आधुनिक विचार से हम 2047 तक 10 गुना वृद्धि के साथ 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।
PM मोदी ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री श्री केसीआर गारू को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।
दिल्ली | गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इन शूटर्स ने 3 दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
यहां के स्थानीयों ने बताया कि पानी बचाने के लिए तालाब बनाएं जा रहे हैं। सेना और सरकार के द्वारा विकास कार्य किये जाए रहे हैं।
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स पैनल की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश की जाएगी। इस पर कांग्रेस मुख्य सचेतक के सुरेश ने कहा कि आज एथिक्स कमेटी रिपोर्ट पेश करने जा रही है। ये पहले से ही लोकसभा में बिज़नेस लिस्ट शामिल है। आइये देखे वो कौनसी रिपोर्ट सदन मैं पेश करने जा रहे हैं। अगर रिपोर्ट टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की बात कही गई तो हम इसका पूरा विरोध करेंगे।
आज सुबह 9 गुजरात के कच्छ जिले में रिक्टर स्केल 3.9 की तीव्रता से भूकंप आया है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा पर चर्चा की मांग की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।